US NEWS : बाइडेन ने जारी किया संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए कार्यकारी आदेश

US NEWS
US NEWS

वाशिंगटन |  US NEWS अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देशवासियों के संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा को बाहरी देशों के दुरुपयोग से बचाने के उद्देश्य से बुधवार को एक कार्यकारी आदेश जारी किया।

व्हाइट हाउस ने कहा,“कार्यकारी आदेश अमेरिकी नागरिकों की डेटा सुरक्षा की रक्षा के लिए किसी भी राष्ट्रपति द्वारा अब तक की गई सबसे महत्वपूर्ण कार्यकारी कार्रवाई को चिह्नित करता है। यह अटॉर्नी जनरल को अमेरिकियों के व्यक्तिगत डेटा को चिंता वाले देशों में बड़े पैमाने पर हस्तांतरण को रोकने और अन्य गतिविधियों के आसपास सुरक्षा उपाय प्रदान करने के लिए अधिकृत करता है।”

Read More :  Bollywood: अक्षय और कटरीना के रोमांस वाला वीडियो ने लोगों के दिल दिमाग़ पे चढ़कर बोलता है

US NEWS : व्यक्तिगत डेटा को निशाना बनाया जा रहा’
US NEWS : अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि कुछ देश अमेरिकी नागरिकों के व्यक्तिगत डेटा को हथियार बनाकर देश में साइबर गतिविधियों, जासूसी, ब्लैकमेल समेत कई अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल कर रहे हैं। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने एक बयान में कहा कि कार्यकारी आदेश न्याय विभाग को उन देशों को अमेरिकियों के सबसे संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा की चोरी करने से रोकने का अधिकार देगा, जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं। अमेरिकी न्याय विभाग विदेशी विरोधियों को डेटा इकट्ठा करने से रोकने के लिए सुरक्षा मानक बनाने के लिए होमलैंड सुरक्षा अधिकारियों के साथ काम करने की भी योजना बना रहा है।

US NEWS : अमेरिका नागरिकों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध’

बाइडन प्रशासन के अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका के नागरिकों के व्यक्तिगत डेटा को बड़े पैमाने पर देश से बाहर जाने से रोकना है। जिसको लेकर व्हाइट हाउस इसको रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, हमें पता चला है कि हमारे विरोधी हमारे डेटा को एक रणनीतिक संसाधन के तौर पर देखते हैं। गौरतलब है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने चिंता जाहिर करते हुए संभावित देशों में चीन, रूस, उत्तर कोरिया, ईरान क्यूबा और वेनेजुएला को सूचीबद्ध किया।

Read More : Calcutta HC : शुभेंदु अधिकारी को कलकत्ता हाई कोर्ट ने संदेशखाली जाने की दी अनुमति

US NEWS : डेटा दलालों के जरिए दूसरे देशों को बेचा जा रहा
जानकारी के मुताबिक जीनोमिक डेटा, व्यक्तिगत स्वास्थ्य डेटा, जियोलोकेशन डेटा, वित्तीय डेटा और कुछ व्यक्तिगत पहचान डेटा शामिल है । अधिकारियों ने कहा कि ऐसी जानकारी को हासिल करने के लिए डेटा दलालों और साइबर अपराधी निशाना बनाते हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि कंपनियां पहले से कहीं ज्यादा नागरिकों के डेटा इकट्ठा कर रही है और उन्हें डेटा दलालों के जरिए बेचा जाता है।

US NEWS : बाइडेन ने जारी किया संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए कार्यकारी आदेश
डेटा की सुरक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here