KkRvsPKBS: पंजाब-कलकत्ता के मैच में T20 क्रिकेट के रिकॉर्ड, पंजाब की 8 विकेट से जीत

KKRvsPKBS: जॉनी ब्रेस्टो की आंधी में उड़ी कलकता की टीम

क्रिकेट ll KkRvsPKBS ll आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से था। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला गया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। यह रन चेस सबसे सफ़ल और सबसे बड़ा रन चेज रहा अब तक का T20 क्रिकेट के ऐतिहास में ।

KkRvsPKBS:पंजाब का रिकॉर्ड तोड रन चेज

पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने न सिर्फ आईपीएल के 17 सीजन के इतिहास का बल्कि टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है। पंजाब ने 262 रन के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में चेज कर लिया। यानी आखिर में आठ गेंद बाकी रह गए। 262 रन आईपीएल इतिहास का सबसे सफल चेज है। इससे पहले आईपीएल 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 226 रन चेज किए थे। पंजाब के लिए जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह रहे।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : रॉबिन उथप्पा ने हार्दिक पंड्या का समर्थन किया, दर्शकों की हूटिंग से मेन्टल हेल्थ इश्यूज हो सकती हैं

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाए थे। फिल सॉल्ट ने 37 गेंद में 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंद में 71 रन की पारी खेली। जवाब में प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 54 रन की पारी खेल पंजाब को तूफानी शुरुआत दिलाई। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में 108 रन और शशांक सिंह ने 28 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेल पंजाब को जीत दिलाई। इस मैच में 41 छक्के लगे, जो कि आईपीएल इतिहास के किसी मैच में सबसे ज्यादा हैं।

यह भी देखें: मुंबई-चेन्नई की मैच ने दर्शकों का जीता दिल, देखें धोनी की शानदार पारी

इस जीत के साथ पंजाब की टीम नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक लेकर आठवें स्थान पर आ गई है। वहीं, कोलकाता की टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। उसके आठ मैचों के बाद पांच और तीन हार के साथ 10 अंक हैं। पंजाब को अगला मैच एक मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। वहीं कोलकाता को 29 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ ईडन गार्डेन्स में ही खेलना है।

KKRvsPKBS
KKRvsPKBS
KKRvsPKBS: बेयरस्टो ने जड़ा धुआंधार तेज शतक

जॉनी बेयरस्टो ने 45 गेंद में शतक पूरा किया है। यह उनके आईपीएल करियर की दूसरी सेंचुरी है। उन्होंने पांच साल बाद इस लीग में शतक लगाया। पिछली बार उन्होंने 2019 में शतक लगाया था। तब वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे। पंजाब को 24 गेंद में 52 रन की जरूरत है। उन्होंने 16 ओवर में दो विकेट गंवाकर 210 रन बना लिए हैं। पंजाब आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े चेज की ओर अग्रसर है।

KKRvsPKBS: कोलकाता ने 261 रन बनाए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के सामने 262 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाए। यह ईडन गार्डेन्स में किसी टीम द्वारा आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने नाइट राइडर्स के खिलाफ 235 रन बनाए थे।

कोलकाता की ओर से फिल सॉल्ट ने 37 गेंद में छह चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंद में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 गेंद में 138 रन की साझेदारी की।

नरेन ने आईपीएल करियर का छठा और सॉल्ट ने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। एक वक्त कोलकाता का प्रोजेक्टेड स्कोर 280+ रन का था, लेकिन टीम 261 रन ही बना सकी।

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here