Bastar Updates: थर्ड फेज की वोटिंग से पहले बस्तर में लोन वर्राटू अभियान ने लाल आतंक का निकाला दम, दंतेवाड़ा में एक साथ 35 नक्सलियों का सरेंडर

Bastar Updates:

दंतेवाड़ा lBastar Updates:l Bastar में नक्सलियों पर सुरक्षाबलों के चौतरफा प्रहार का असर देखने को मिल रहा है. दंतेवाड़ा में एक दिन के अंदर 35 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिसमें तीन इनामी नक्सली शामिल हैं. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने का फैसला किया. रविवार को दंतेवाड़ा एसपी कार्यालय पहुंचकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

यह भी पढ़ें:Red Fort : लाल किले के गढ़ में सिक्योरिटी फ़ोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक, मुठभेड़ में 29 नक्सलियों ढेर, 25 लाख का इनामी कमांडर मारा गया
Bastar Updates: नक्सलियों की खोखली विचारधारा से हुए तंग

सरेंडर करने वाले नक्सलियों का कहना है कि उन्होंने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर सरेंडर करने का फैसला किया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की तरफ से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने खून खराबे के रास्ते को अलविदा करने का फैसला लिया. यही वजह है कि रविवार को कुल 35 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और एएसपी रामकुमार बर्मन के सामने सरेंडर करने का फैसला लिया.

यह भी देखें : लाल किले के गढ़ में 29 Naxalites killed in encounter

Bastar Updates:सुरक्षाबलों की कोशिशें ला रही रंग

सुरक्षाबलों की कोशिशें रंग ला रही है. सरेंडर करने वाले 35 नक्सलियों में से 25 नक्सलियों को डीआरजी बल दंतेवाड़ा ने आत्मसमर्पण करने के लिए समझाया. इसके अलावा 6 नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए सीआरपीफ की टीम ने समझाया. जबकि 4 नक्सलियों ने सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी दंतेवाड़ा के समझाने के बाद सरेंडर किया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को दंतेवाड़ा एसपी और राज्य सरकार के पुनर्वास योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी. जिसमें 25- 25 हजार रुपये सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों को दिए जाएंगे |

संवादाता 

नवीन लिटी लटकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here