आकांक्षी ब्लॉक प्रोग्राम के तहत् उसूर में चिंतन शिविर का आयोजन

bijapur
आकांक्षी ब्लॉक प्रोग्राम के तहत् उसूर में चिंतन शिविर का आयोजन

बीजापुर नवीन कुमार लाटकर / नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक प्रोग्राम 07 जनवरी 2023 को केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया। जिसमें देशभर से 500 ब्लॉक का चयन किया गया जिसमें जिला बीजापुर से विकासखण्ड उसूर का नाम सूची में सम्मिलित था। जिसके पश्चात् श्री राजेन्द्र कुमार कटारा कलेक्टर जिला बीजापुर के निर्देशानुसार आकांक्षी ब्लॉक प्रोग्राम में चिंतन शिविर का आयोजन कर ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच / सचिव तथा जनप्रतिनिधि ने चिंतन शिविर में प्रतिभाग किया। चिंतन शिविर के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सहित कुल 10 विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिनके द्वारा 39 इंडिकेटर्स के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया। तत्पश्चात दिनांक 13 सितंबर को ब्लॉक उसूर के अधिकारियों की बैठक का आयोजन जनपद कार्यालय उसूर में किया गया।

जिसमें दिव्या नेगी (पीपीआईए फेलो) द्वारा प्रोग्राम के तहत् ब्लॉक विकास कार्ययोजना तैयार किये जाने और पंचायत स्तर पर चिंतन शिविर के आयोजन पर चर्चा की गई। जिसमें ब्लॉक स्तर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत उसूर (नोडल अधिकारी उसूर), खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीपीएम एनआरएलएम, वरिष्ठ कृषि अधिकारी, उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड एवं पिरामल फाउण्डेशन के सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here