जिले में हो रहे निर्माण कार्यों की विधायक एवं कलेक्टर ने  निरीक्षण करने के उपरांत की समीक्षा

bijapur
जिले में हो रहे निर्माण कार्यों की विधायक एवं कलेक्टर ने  निरीक्षण करने के उपरांत की समीक्षा

बीजापुर, नवीन कुमार लाटकर |  प्रदेश के सबसे अंतिम छोर का जिला बीजापुर लगातार विकास की ओर अग्रसर है। जिले के पहुंच विहीन जगहों पर अब ग्रामीणों को मुलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। पामेड़, पुसनार, नेलसनार जैसे अंदरुनी इलाकों में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत नवीन शालाओं का निर्माण हो रहा है। जहां पक्के छत्त के नीचे बच्चे बैठ कर पढ़-लिख कर अपना भविष्य गढ़ रहे है। विधायक विक्रम शाह मंडावी कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा विस्तार से की।

Read More :आकांक्षी ब्लॉक प्रोग्राम के तहत् उसूर में चिंतन शिविर का आयोजन

उन्होंने सभी निर्माणधीन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु ठेकेदारों एवं इंजीनियरों को निर्देश दिए। कुडुख, माहरा, उराव, महेश्वरी कवर, परधान जैसे समाजों के सामाजिक भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कलेक्टर ने कही। साथ ही नवीन निर्मित स्कूल भवनों के सीढ़ी में टाइल्स की जगह ग्रेनाइट का उपयोग करने एवं रेलिंग बनाने, स्कूल की छत घर जैसा बनाने ठेकेदारों एवं इंजिनियरों को समझाइस दी।

विधायक विक्रम मडावी एवं कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में निर्माण हो रहे नवीन भवन सेंट्रल लाइब्रेरी, गार्मेंट फैक्ट्री, लोहा डोंगरी का निरीक्षण किया। भवनों के प्रगति कार्यो का निरीक्षण कर जल्द ही कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साह, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here