Naxalgarh Bijapur : नक्सलगढ़ बीजापुर में PMGSY की सड़क भ्रष्टाचारियों का बना निवाला…सड़क को खोज लाने की हुई शिकायत

Naxalgarh Bijapur
Naxalgarh Bijapur

बीजापुर | Naxalgarh Bijapur : बीजापुर में एक अनोखी चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है ये चोरी कोई सोने, चांदी ,रूपया ,पैसा की नहीं है, बल्कि पूरी की पूरी सड़क चोरी की है. चोरों ने बड़ी चालकी से 2000 मीटर की लंबी सड़क की चोरी हो गई है.

सड़क चोरी की जानकारी PMGSY की वेबसाइट और जहां से सड़क चोरी हुई है,वहां पर लगे बोर्ड से से मिल रहा है. गांव के लोग सड़क को खोज लाने की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे हैं. पुलिस भी अब हैरत में है कि ग्रामीणों की रिपोर्ट लिखें तो किस आधार पर लिखें.

Read More : GST department : जीएसटी विभाग के बकाया प्रकरणों का हो रहा शीघ्र निराकरण, 60.40 करोड़ की राहत, 20 करोड़ का राजस्व प्राप्त

Naxalgarh Bijapur के बासागुड़ा में चोरी हुई PMGSY की सड़क: दरअसल बासागुड़ा में विकास को गांव तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2000 मीटर लंबी सड़क का निर्माण होना था. साल 2018 में सरकार की ओर से रोड सेंक्शन कर दिया गया. गांव वाले सोचते रहे कि अब सड़क निर्माण का काम शुरु होगा, लेकिन काम तो शुरु नहीं हुआ, अलबत्ता साल 2022 में सड़क निर्माण का काम पूरा होने का बोर्ड जरूर लगा दिया गया.

सड़क नहीं बनने पर गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा. गांव के लोग अब सड़क को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी के नेता भी अब इसे बड़ी लापरवाही बताकर मामले की जांच की बात कर रहे हैं. पार्टी ने तो बाकायदा छह सदस्यीय टीम भी बना दी है. यह टीम मौके पर जाकर देखेगी की कहां क्या गड़बड़ी हुई.

Naxalgarh Bijapur : नक्सलगढ़ बीजापुर में PMGSY की सड़क भ्रष्टाचारियों का बना निवाला...सड़क को खोज लाने की हुई शिकायत
Naxalgarh Bijapur : नक्सलगढ़ बीजापुर में PMGSY की सड़क भ्रष्टाचारियों का बना निवाला...सड़क को खोज लाने की हुई शिकायत

Naxalgarh Bijapur के भ्रष्टाचारियों का खुला खेल : सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर बाकायदा ये जानकारी भी दे दी गई कि 2 मई 2022 को सड़क तैयार हो चुकी है. हद तो तब हो गई जब सूनी पगडंडी पर ये बोर्ड भी लगा दिया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ये सड़क बन चुकी है. सड़क को पुतकल से पटेलपारा तक बना हुई भी दिखा दिया गया. कागजों में दर्ज जो दस्तावेज हैं उसके मुताबिक तो सड़क पूरी हो चुकी है जबकी धरातल पर सिर्फ कच्ची सड़क है जिसपर आम आदमी का भी चलना मुश्किल है.

Naxalgarh Bijapur : नक्सलगढ़ बीजापुर में PMGSY की सड़क भ्रष्टाचारियों का बना निवाला...सड़क को खोज लाने की हुई शिकायत

Naxalgarh Bijapur : इशू सोनी ने कि शिकायत, उत्केल गांव से पटेल पारा तक सड़क निर्माण का बोर्ड लगा हुआ है. जाकर देखा तो पाया कि सड़क बनी ही नहीं हैं. हमने ग्रामीणों और सरपंच पति से भी बात की. उनका भी कहना है कि सड़क निर्माण का काम हुआ ही नहीं है. जब सड़क बनी नहीं तो फिर रोड बनने का बोर्ड कहां लगा लगा दिया गया. पुलिस अधीक्षक से हमने कहा है कि चोरी गई सड़क का पता लगाएं.

कलेक्टर बीजापुर अनुराग पांडे का कहना है कि पूरा मामला गंभीर है हम इसकी जांच कराएंगे. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण नहीं होने की खबर मिली है. इस सबंध में पीएमजीएसवाय के अधिकारियों से कहा गया है कि वो ये बताएं कि सड़क क्यों नहीं बनी और ये जानकारी कैसे दे दी गई कि सड़क का काम पूरा हो चुका है.

Naxalgarh Bijapur : महत्वाकांक्षी योजना को लगा रहे पलीता : बस्तर और गांवों को विकास से जोड़ने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई थी. सरकार का मकसद था कि गांव के लोगों को वहीं सुविधा मिले जो शहरों में लोगों को मिल रही है. विकास की रफ्तार जब गांव तक पहुंचेगी तो किसानों को उनकी फसल की सही कीमत भी मिलेगी और नक्सलवाद पर भी काबू पाया जा सकेगा. बीजापुर के बासागुड़ा में जिस तरह से पूरी की पूरी सड़क गायब हो गई है वो अपने आप में शर्मनाक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here