Police arrested vicious thieves : 50 लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

जिला पुलिस
Police arrested vicious thieves who stole jewelry

 

 

सक्ती/मनोज यादव | Police arrested vicious thieves  : जिला पुलिस सक्ती के अंतर्गत पचास लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले शातिर चोर के साथ तीन खरीददार चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपी सुरेश महाना, डंगेश्वर देवांगन, धनाजी झंडे, कृष्णा प्रसाद को किया गया गिरफ्तार,चोरी की गई जेवरात को आरोपियों कब्जे से किया गया बरामद, पेशेवर आरोपी सुरेश महाना इसके पूर्व भी जांजगीर एवं सक्ती जिला के चोरी के प्रकरणो में चालान हो चूका है, चोरी की गंभीरता को देखते हुए की गई थी विशेष टीम का गठन।

उपरोक्त खुलासा करते हुए शक्ति जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहिरे ने 16 जनवरी को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जेठा शक्ति में बताया कि प्रार्थी मुकेश देवांगन पिता माधवराम देवांगन उम्र 38 साल साकिन चंद्रपुर दिनांक 11.01. 2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10-11.01.2023 को किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर अंदर घूसकर 8 नग सोने की विस्किट तथा 3 नग हार, 1 नग सोन की चैन, 2 कर्ण फूल वजनी 660 ग्राम एवं 30000 / – नगदी रकम को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना चंद्रपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 03 / 2023 धारा 457,380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित किया गया जिसमें जांजगीर एवं रायगढ़ जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे l

पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ( भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी सुरेश महाणा पिता गोवर्धन महाणा साकिन पुसौर हाल मुकाम पतेरा पाली रायगढ को खरिहार रोड उडिसा से पकड़ कर हिरासत में लाया गया एवं पुछताछ करने पर दिनांक 10-11.01.2023 को प्रार्थी के घर अंदर घूसकर चोरी करना स्वीकार किया एवं 08 नग सोने के बिस्किट वजनी 500 ग्राम एवं नगदी रकम 20000 /- रू० तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल व टार्च को जप्त किया गया एवं उसके दोस्त संजय नगर चांपा के डंगेश्वर देवांगन के द्वारा 03 नग सोने के हार, 01 नग सोने की चैन, 02 नग सोने का कर्ण कुल वजनी 150 ग्राम को छुपाने में मदद किया था जिसे उसके कब्जे से जप्त किया गया,आरोपी सुरेश महाणा द्वारा जिले में पूर्व में चोरी कर किरोडीमल नगर के कृष्ण प्रसाद सोनी के साथ सोने चांदी के जेवरात विक्रय किया था एवं धनाजी झंडे के पास विक्रय किया था जिनके कब्जे से सोने के जेवर एवं गलाया हुआ सोना 298.33 ग्राम कुल सोना लगभग 950 ग्राम एवं चांदी 150 ग्राम वर्तमान कीमती 508700/- रू को जप्त किया गया। आरोपी 01. सुरेश महाणा पिता गोवर्धन महाणा साकिन पुसौर हाल मुकाम पतेरापाली रायगढ को खरिहार रोड उडिसा 02 डंगेश्वर देवांगन पिता लक्ष्मीचंद देवांगन संजय नगर चांपा, 03. धनाजी झण्डे पिता पांडूरंग झण्डे रायगढ 04. कृष्णा प्रसाद पिता भेला प्रसाद वार्ड 15 रायगढ को आज दिनांक 16.01.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। आरोपी सुरेश महाना के एसबीआई के दो एकाउण्ट रायगढ़ और चांपा में है जिसमें लगभग राशि दो लाख रूपये है जिसे सीज कर जांच की जा रही है l

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक व्ही एस खुटिया, निरीक्षक सतरूपा तारम, निरीक्षक प्रवीण राजपूत उप निरी सुरेश ध्रुव उप निरी0 नवीन पटेल, सउनि संतोष तिवारी, सउनि हरनारायण ताम्रकार, प्र आर राजकुमार चंद्रा, आर विरेन्द्र टंडन, आरक्षक खगेश राठौर, आर वेष जाटवर, दीपेन्द्र धुकर, आर राजेश कौशिक आर. कमल किशोर सिदार तथा थाना चंद्रपुर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

सक्ती नगर में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला

नगर में इन दिनों चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है इस संबंध में नगर वासियों का कहना है कि अब तो रात को सोने से पहले हमें कई बार घर के दरवाजे खिड़कियां चेक करनी पड़ती है उसके बाद भी मन में दहशत बना रहता है। बता दे कुछ दिन पूर्व स्टेशन रोड स्थित तरुण दुबे के निवास स्थान से लगभग 35 लाख की चोरी हुई थी जिसे पुलिस वालों ने 2 लाख बतलाया था।

जबकि जिसके घर चोरी हुई थी उनका कहना था कि 30 से 35 लाख रुपए की चोरी हुई है वही अभी एक तरफ जहां जिले के पुलिस कप्तान प्रेस वार्ता में चंद्रपुर में हुए 50 लाख के लगभग चोरी की खुलासा कर रहे थे। ठीक उसी पल एक नगर में नया खबर आ गया कि पुराना स्टेट बैंक के पीछे दिनेश अग्रवाल के घर में ताला टूटा पड़ा है। और वहां भी सूत्रों के बताऐ अनुसार कई लाख रुपए की नकद और जेवरात की चोरी हो गई है।

जिसकी तहकीकात करने के लिए स्वयं जिले के पुलिस कप्तान एमआर आहिरे भी पहुंचे थे वही दिनेश अग्रवाल घर के पास ही एक राठौर परिवार में भी चोरी की जानकारी मिली है। अब देखना यह है कि यह चोरी का सिलसिला कब थमेगा और नगरवासी कब चैन से सोएंगे। बताया जा रहा है जिला बनने के उपरांत इस तरीके की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है इन सब को रोकने के लिए पुलिस को जहां धर्मशाला लाज एवं बाहर से आए किरायेदारों पर कड़ी नजर रखनी होगी। वही खस्ताहाल हो चुकी पुलिस व्यवस्था को भी दुरुस्त करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here