Bageshwar Dham’s Acharya Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथावाचन करेंगे 17 से 23 जनवरी रायपुर में बहेगी रामकथा की गंगा…..

बागेश्वर धाम
बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथावाचन करेंगे 17 से 23 जनवरी रायपुर में बहेगी रामकथा की गंगा.....

 Raipur । Bageshwar Dham’s Acharya Dhirendra Krishna Shastri : छत्तीसगढ़ के रायपुर के गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में 17 से 23 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। कार्यक्रम में पंडित कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री महाराज (Pandit Krishna Dhirendra Shastri Maharaj) के श्रीमुख से श्रीराम कथा सुनने लाखों की भीड़ उमड़ सकती हैं। इसके साथ बागेश्वर धाम (#Bageshwar_ Dham_Sarkar) सरकार का दिव्य दरबार भी लगेगी। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल (#CM Bhupesh Baghel) भी शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि पंडित कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री महाराज को जेड प्लस सुरक्षा (Z Plus Security) दी जाएगी।

गुढ़ियारी में श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री ( बागेश्वर धाम सरकार) के मुखारविंद से #श्री_राम_कथा का आयोजन कराया जा रहा है, जिस पर पत्रकार साथियों के बीच पत्रकारवार्ता आयोजित कर श्री राम कथा की विस्तृत जानकारी साझा कर, मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

Read More :Makar Sankranti, Kalpavas month of Magh : मांघ महीने में मकर संक्रांति,कल्पवास का महत्व

बागेश्वर धाम के महंत हर जगह रामकथा करने के साथ बागेश्वर महादरबार सजाते हैं.जहां वे आम लोगों की समस्या की जांच करते हुए उसका समाधान करते हैं. इसी कड़ी में रायपुर में भी बाबा का दरबार सजाया जाएगा. जो 20 से 21 जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक संचालित किया जाएगा. इसके लिए दूर-दूर से भक्तों का आवागमन रायपुर में शुरू हो गया है.

बागेश्वर धाम वाले बाबा के दरबार में हर आयुवर्ग के लोग अपनी परेशानियों के समाधान के लिए आते हैं. बाबा के धाम में नौकरी की समस्या, पुत्ररत्न की प्राप्ति, बला को दूर करना, ग्रह कलेश से छुटकारा, पति-पत्नी के झगड़े का निवारण और शादी की समस्या जैसे कई तरह की परेशानियों से उलझे लोग आकर अपना इलाज भी करवाते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के काफी सारे वीडियो देखने और सुनने को मिलते हैं. लेकिन इस बार बागेश्वर धाम स्वयं रायपुर आकर लोगों के बीच रामकथा का आयोजन करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here