PM VISIT 2 DAY CG : प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय सीजी दौरा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, यातायात रहेगा बाधित

News Desk / by kuldeep shukla

PM VISIT 2 DAY CG
PM VISIT 2 DAY CG

रायपुर |PM VISIT 2 DAY CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय छ.ग. प्रवास लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी जानकारी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनांक 23 एवं 24 अप्रेल 2024 को दो दिवसीय छ.ग. प्रवास रहेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 6 से 8 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे से होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे। 24 अप्रेल को सुबह 8 से 10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे।


यह भी पढ़ें: IPL 2024 : रॉबिन उथप्पा ने हार्दिक पंड्या का समर्थन किया, दर्शकों की हूटिंग से ‘मेन्टल हेल्थ इश्यूज ‘ हो सकती हैं

PM VISIT 2 DAY CG : इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

PM VISIT 2 DAY CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्लाईट का आगमन

PM VISIT 2 DAY CG : ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते है

01. माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।
02. जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।


यह भी पढ़ें: RCB V MI IPL : बुमरा ने घातक गेंदबाजी से आरसीबी के उम्मीदों पर फेरा पानी, MI की आईपीएल में दूसरी जीत, 07 विकेट से जीते

PM VISIT 2 DAY CG : राजभवन की व्यवस्था 

दिनांक 23 अप्रेल 2024 को माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का छ.ग. राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 04 बजे से दिनांक 24 अप्रेल 2024 को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर निम्नानुसार मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा ।

PM VISIT 2 DAY CG : निम्नानुसार मार्ग रहेगा बाधित

01. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
02. खजाना चौक से राजभवन की ओर
03. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर
04. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर
05. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर

PM VISIT 2 DAY CG : ट्रैफिक पुलिस की अपील

प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम, सुरक्षित आवागमन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here