Foreign Exchange : विदेशी मुद्रा भंडार 9.11 अरब डॉलर बढ़कर 615.97 अरब डॉलर पर

Foreign
Foreign exchange reserves increased by $ 9.11 billion to $ 615.97 billion.

मुंबई, हिन्द मित्र | Foreign Exchange : विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (SDR) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास आरक्षित निधि में जबरदस्त बढ़ोतरी होने से 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार पांचवें सप्ताह बढ़ता हुआ 9.11 अरब डॉलर बढ़कर 615.97 अरब डॉलर हो गया।

इसी तरह इसके पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 2.82 अरब डॉलर बढ़कर 606.9 अरब डॉलर पर रहा था।
रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 8.35 अरब डॉलर की बढ़त लेकर 545.05 अरब डॉलर हो गयी।

Read More : ISMS-2023: ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के दो-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ISMS-2023) का आयोजन 23 दिसंबर से

इस अवधि में स्वर्ण भंडार 44.6 करोड़ डॉलर के इजाफे के साथ 47.58 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार में 13.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 18.32 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 18.1 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 5.02 अरब डॉलर हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here