NMDC Sets Target : वित्त वर्ष 25 की आशाजनक शुरुआत, एनएमडीसी ने 50 एमटी का रखा लक्ष्य

न्यूज डेस्क/ by kuldeep shukla

NMDC Sets Target
NMDC Sets Target

हैदराबाद | NMDC Sets Target: राष्ट्रीय खनन कंपनी, एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 25 के पहले महीने में लौह अयस्क का 3.48 मिलियन टन का उत्पादन किया और 3.53 मिलियन टन बिक्री की । वित्त वर्ष 24 में रिकार्ड 45 एमटी वॉल्यूम की पृष्ठभूमि में एनएमडीसी का मजबूत प्रदर्शन जारी रहा । जहां उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि के अनुरूप था, कंपनी ने अप्रैल 2023 की तुलना में बिक्री में लगभग 3%की वृद्धि हासिल की ।

किरंदुल और दोणिमलै लौह अयस्क खनन परिसरों ने उत्पादन में 7% और दोणिमलै में 12% की वृद्धि  हुई

NMDC Sets Target : एनएमडीसी के किरंदुल और दोणिमलै लौह अयस्क खनन परिसरों ने क्रमश: 13.59 एलटी और 11.33 एलटी उत्पादन के साथ अप्रैल माह का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में किरंदुल में उत्पादन में 7% और दोणिमलै में 12% की वृद्धि हुई । कंपनी के बचेली कॉम्प्लेक्स ने अप्रैल2024 में 14.86 एलटी प्रेषण किया, जो कि अप्रैल 2023 से 12% अधिक है और स्थापना के बाद से इसका अप्रैल माह में अबतक का सबसे अधिक प्रेषण है ।


Read More : BIG News Raipur : कांग्रेस की नेशनल मीडिया कार्डिनेटर राधिका खेड़ा रोते हुए एक VIDEO वायरल, क्या है विवाद


NMDC Sets Target : प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी ने देश की लौह और इस्पात की मांग को पूरा करने के लिए विश्वास व्यक्त किया

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी ने देश की लौह और इस्पात की मांग को पूरा करने के लिए एनएमडीसी की क्षमता में विश्वास व्यक्त किया । उन्होंने कहा, “हम भारत के लौह अयस्क उत्पादन और मांग के विकास गति के अनुरूप वित्त वर्ष 25 में हमारे वॉल्यूम में 10% की वृद्धि को लक्षित कर रहे हैं ।

NMDC Sets Target : हमारे सभी खनन परिसरों ने एक आशाजनक शुरुआत की है और नई खनन प्रौद्योगिकी के साथ सामंजस्य स्थापित करने, उद्योग की चुनौतियों का सामना करने, और 50 एमटी की उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं ।“

 


Read More : Wildlife Adoption Scheme : वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में मास्टर विवान जोशी ने भालू “मैक्स’’ को तीन माह के लिये गोद


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here