CGBSE RESULTS : यहाँ देखें 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, CM साय ने 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई

न्यूज डेस्क/ by kuldeep shukla

CGBSE RESULTS
CGBSE RESULTS

रायपुर। CGBSE RESULTS : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम RESULTS जारी किया गया है इस बार भी छात्रों ने बाजी मारी है। इस परिणाम के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 ने बाजी मारी है। इसी तरह से हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 ने बाजी मारी है।

जशपुर से 10वीं की छात्रा सिमरन सब्बा ने प्रथम स्थान प्राप्त की। 10वीं के टॉप 10 में 59 छात्रों ने बनाया अपना स्थान,
सरायपाली से 12वीं की छात्रा महक अग्रवाल प्रथम स्थान पर प्राप्त की। 12वीं की टॉप 10 सूची में 20 विद्यार्थी ने अपना स्थान बनाया।

गौरतलब है कि आज छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम CGBSE RESULTS  घोषित किये। जिसमें दसवीं में क्रमशः जशपुर की सिमरन शब्बा, गरियाबंद की मोनिशा और जशपुर के ही श्रेयांश यादव टॉप थ्री में रहे। वहीं बारहवीं में क्रमशः महासमुंद की महक अग्रवाल, बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ और जशपुर की आयुषी गुप्ता व बलौदाबाजार की प्रीति टॉप थ्री में रहीं। दसवीं का परीक्षा परिणाम CGBSE RESULTS 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का परीक्षा परिणाम 80.74 प्रतिशत रहा।

CGBSE RESULTS : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम रिलीज़, मुख्यमंत्री साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई CGBSE RESULTS : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम रिलीज़, मुख्यमंत्री साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई CGBSE RESULTS : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम रिलीज़, मुख्यमंत्री साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई CGBSE RESULTS : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम रिलीज़, मुख्यमंत्री साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई CGBSE RESULTS : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम रिलीज़, मुख्यमंत्री साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहाँ देखें

  1. 10वीं के टॉप 10
  2. 12वीं की टॉप 10
  3. 10वीं और 12वीं 
  4. https://cg.results.nic.in/2024results/XII_Main24.html परीक्षा परिणाम यहाँ देखें

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई

अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात

CGBSE RESULTS : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जारी हुए दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने दसवीं की टॉपर छात्रा सिमरन शब्बा और बारहवीं की टॉपर छात्रा महक अग्रवाल को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साय ने असफल विद्यार्थियों से निराश नहीं होने, निरंतर मेहनत करते रहने की बात कही।


Read More : Time Has Stood Still on This Belize Island. How Wonderful.


 

CGBSE RESULTS : अपने सोशल मीडिया हैंडल X में बधाई संदेश में उन्होंने लिखा है कि – शाबाश बेटियों। दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया सिमरन शब्बा और महक अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

CGBSE RESULTS : परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों, अभिभावकगण एवं शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं और जिन बच्चों के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए उनको निराश नहीं होना है। निरंतर मेहनत करते रहें, भविष्य में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे। एक दिन सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी।

https://cg.results.nic.in/2024results/X_Main24.html


Read More : Asia’s : Top Slow Travel Destinations For 2024 Include An Indian Hidden Gem


 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here