CG RMA: छ.ग राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने केंद्रीय खाद्य मंत्रालय में रखी अपनी बात

छत्तीसगढ़ चावल मिलर्स की सभी मुश्किलों को विस्तार से रखा गया

CG RMA
CG RMA

रायपुर । CG RMA: दिल्ली में केंद्रीय खाद्यमंत्री पीयूष गोयल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ को चावल मूवमेंट प्लान FCI से बेहतर देने केंद्रीय खाद्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्रीमती अनीता कर्ण एवं भा खा नि के GM मूवमेंट यादव साहब से मुलाक़ात करते हुए छत्तीसगढ़ के चावल मिलर्स की सभी मुश्किलों को विस्तार से रखा गया ।


यह भी देखें: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का राजनांदगांव लोकसभा सीट पर क्या कहा


CG RMA: चावल मिलर्स की सभी मुश्किलों को विस्तार से रखा गया

CG RMA: छ.ग राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने केंद्रीय खाद्य मंत्रालय में रखी अपनी बात

साथ ही प्रोविजनल कॉस्टिंग सीट में पिछले दो सालों में जो परिवहन दर एकदम घटायी गई है । इसको लेकर केंद्रीय मंत्रालय में संयुक्त सचिव गुलज़ार साहब से बात कर परिवहन दर का भुगतान धान एवं चावल का एसएलसी से पूर्व अनुसार करने अनुरोध किया ।

बैठक में एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल , महामंत्रीद्वय विजय तायल एवं प्रमोद जैन उपस्थित रहे ।WhatsApp Image 2024 05 11 at 12.41.55 AM 2


यह भी देखें: CGBSE RESULTS : यहाँ देखें 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, CM साय ने 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here