CAG चेन्नई व अनमोल फाउंडेशन रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में विद्युत उपभोक्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

भारत में बिजली प्रशासन के लिए स्टैकहोल्डर भागीदारी में सुधार करके स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में तेजी लाना विषय पर कार्यशाला

रायपुर ।। आज रायपुर स्थित होटल ग्रैंड अर्जुन में CAG चेन्नई व अनमोल फाउंडेशन रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारत में बिजली प्रशासन के लिए स्टैकहोल्डर भागीदारी में सुधार करके स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में तेजी लाना विषय पर विद्युत उपभोक्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

उक्त कार्यशाला में बतौर अतिथि CREDA छत्तीसगढ़ से सलाहकार संजीव जैन व दुर्गा महाविद्यालय से प्रो. सुनीता चंसोरिया , मोहन वारत्यानी संस्थापक “प्रकृति की ओर” तथा भरत राम CAG चेन्नई शामिल हुए ।

Read More: भोपालपटनम रेंजर ने जमाया दो बंगलों पे कब्जा,एक बंगले में दो-दो तीन-तीन रेंजर रहने को मजबूर , इनका सुध लेने वाला कोई नहीं हैं

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा में अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत के साथ किया ।

CAG चेन्नई एवं अनमोल फाउंडेशन के कार्यो को विस्तार से बताया

उसके पश्चात संजय शर्मा ने विद्युत सेक्टर में उपभोक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए अनमोल फाउंडेशन के कार्यो को विस्तार से बताया तथा कार्यशाला के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए बिजली बिल, टैरिफ, समस्याओं के निराकरण के लिए CSEB की ढांचागत व्यवस्था ,विद्युत नियामक आयोग के सम्बंध में चर्चा करते हुए जानकारी दी व अतिथियों के सम्बंध में जानकारी साझा की ।

प्रकृति की ओर से मोहन जी ने चर्चा करते हुए कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहां की उपभोक्ताओं के लिए यह एकदम नया है ! इस कार्यक्रम से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे तथा विद्युत विभाग से सम्बंधित जानकारी हाशिल होगी ।

CREDA के संजीव जैन ने प्रतिभागियों को सोलर ऊर्जा की योजनाओं व उनका लाभ कैसे लिया जा सकता है । पीएम सूर्य घर योजना , कुसुम योजना के सम्बंध में व्यापक जानकारी दी साथ ही उन्होंने विद्युत बिल व टैरिफ का निर्धारण कैसे होता है उसके बारे में बताया साथ ही उपभोक्ता अपने शिकायतों के निराकरण के लिए विद्युत उपभोक्ता फोरम जा सकते है जिसके शिकायत के तरीके व सुनवाई कैसे होती है उसकी जानकारी साझा की । सौर्य ऊर्जा का लाभ कैसे ले सकते है अपने घरों में सोलर कैसे लगवा सकते है और उसके लिए शासन कितना छूट देती है उसके बारे में जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्गा महाविद्यालय की प्रो सुनीता चंसोरिया जी ने स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के लिए स्कूलों व विद्यार्थियों को कैसे जोड़कर उपभोक्ताओं को जागरूक कर सशक्त बनाया जा सकता है । इसके बारे में जानकारी दी गई । CAG चेन्नई के श्री भरत राम जी द्वारा CAG का कार्यो को विस्तार से बताते हुए उपभोक्ताओं के लिए जो कार्य किए जा रहे है उनके बारे में जानकारी दी गई जिसमें उपभोक्ताओं के शिकायत व निराकरण का डाटा व प्रक्रिया साझा किया गया ।

इसके साथ ही विद्युत नियामक आयोग ,विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए अन्य राज्यों में टैरिफ, बिल व कनेक्शन लेने में आने वाली Wouldn’t के बारे में जानकारी दी गई ।

प्रतिभागियों की ओर से भी टेम्परेरी कनेक्शन को कैसे नियमित कनेक्शन में बदलाव कर सकते है आदि इस तरह के प्रश्न उठाए गए । जिनका उत्तर अतिथियों ने दिया वे संतुष्ट हुए । अन्य में संजय शर्मा द्वारा अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में स्वैच्छिक संस्थाओं, व्यापारिक प्रतिष्ठान व घरेलू उपभोक्ता शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here