Capital Raipur : शहर के 04 स्थानों पर बनेंगे वेंडिंग और सीटिंग जोन

Capital Raipur
Capital Raipur

रायपुर | Capital Raipur : रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने शहर के चार जगहों का निरीक्षण किया, जहां वेंडिंग जोन के साथ ही सीटिंग जोन बनाने की भी योजना बनाई गई है। गांधी उद्यान के पास परीक्षण के लिए एक नग सीटिंग जोन बनाया गया है। ये 8 सीटर है।

Capital Raipur : निगमायुक्त मिश्रा ने किया निरीक्षण

इसमें वाई फाई और चार्जिंग पॉइंट लगाया जाएगा। वेंडिंग जोन इसके आसपास बनाएं जाएंगे। लोग वेंडिंग जोन से खाने का सामान खरीद कर सिटींग जोन में बैठकर आराम से खा पी सकेंगे। साथ ही वाई फाई का भी आनन्द ले सकेंगे। मोबाईल की बैटरी भी चार्ज कर सकेंगे। निगमायुक्त मिश्रा ने इसका निरीक्षण किया।


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024:छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू

 

Capital Raipur : वेडिंग जोन आकर्षित हो

उन्हें ये पसन्द भी आई। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी जगहों के वेडिंग कार्ट और सीटिंग जोन के रंग में एकरूपता होनी चाहिए। रंग भी अच्छा होना चाहिए। जिसे देखकर ही लोगों को लगे कि ये वेडिंग जोन है और वे आकर्षित हो सकें।

Capital Raipur :गांधी उद्यान के साथ ही पुजारी पार्क, बूढ़ापारा धरना स्थल निरीक्षण किया

उन्होंने गांधी उद्यान के साथ ही पुजारी पार्क, जब्बार नाला के पास पाम बैलीजियो के नजदीक की जगह , बूढ़ापारा धरना स्थल की खाली जगह और आमानाका के पास की जगहों का भी निरीक्षण किया। इन जगहों पर उन्होंने ये भी परखा की वेडिंग जोन में आने वाले अपनी गाड़ियां किस जगह पर पार्क कर सकेंगे।

निगम के एनयूएलएम के प्रभारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि इन चारों जगहों पर पी पी पी मोड पर 500 वेंडिंग कार्य लगाने की योजना है। ये कार्ट उन जगहों के आसपास के रजिस्टर्ड वेंडर को ही दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें: Naxalites Encounter: जवान और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ 6 नक्सली ढेर, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here