रायपुर | Best 4 Session Of Big Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधानसभा का चतुर्थ सत्र सोमवार 16 दिसम्बर से प्रारंभ होकर शुक्रवार 20 दिसम्बर तक चलेगा। इस बार सत्र में 4 बैठकें होंगी । 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर छुट्टी होने से सत्र बैठक नहीं होगी | जन प्रतिनिधि सत्र के लिए प्रश्न 19 से 30 लगा सकते है।
सत्र हंगामे दार हो सकती
Best 4 Session Of Big Chhattisgarh Assembly : सत्र की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई है। इस बार भी सत्र हंगामे दार हो सकती है। क्योंकि विपक्ष काननू व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बना सकता है ,धाना ख़रीदी , शराब एप, जैसे अन्य मुद्दे को लेकर हंगामा कर सकते है।आगामी विधानसभा सत्र काफी हंगामे दार हो सकता है।
राज्य में बढ़ती अपराध दर, महिला सुरक्षा, दलितों और पिछड़े वर्गों पर अत्याचार जैसे मुद्दों को विपक्ष सरकार पर हमला करने के लिए एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकता है।
Best 4 Session Of Big Chhattisgarh Assembly : विपक्ष अन्य कई मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेर सकता
किसानों द्वारा धान की खरीद में हो रही देरी, कटौती और कृषि ऋण माफी जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकता है। राज्य में शराब की बिक्री से संबंधित ऐप्स और उनकी नीतियों को लेकर विपक्ष सरकार की नीतियों पर सवाल उठा सकता है। विपक्ष अन्य कई मुद्दों जैसे बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि को लेकर भी सरकार को घेर सकता है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Trailer Release: पटना में बेकाबू हुए अल्लू अर्जुन के फैंस, ‘प्यार के आगे पुष्पा झुकेगा’
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार