Pushpa 2 Trailer Release: पटना में बेकाबू हुए अल्लू अर्जुन के फैंस, ‘प्यार के आगे पुष्पा झुकेगा’

Pushpa 2

मुंबई: Pushpa 2 Trailer Release: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर रविवार को पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ। इस ग्रैंड इवेंट में हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे, और अल्लू अर्जुन के मंच पर आते ही पूरा इलाका गूंज उठा। प्रशंसकों ने ‘पुष्पा! पुष्पा!’ के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। अल्लू अर्जुन ने अपने फेमस डायलॉग ‘पुष्पा कभी झुकेगा नहीं’ की जगह इस बार पटना के लोगों के लिए नया अंदाज अपनाया और कहा, “पटना वासियों के प्यार के आगे पुष्पा झुकेगा।”

Pushpa 2 Trailer Release: फैंस के बीच बेकाबू माहौल, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

इस इवेंट में अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी शामिल थीं। उन्होंने पटना के लोगों को भोजपुरी में ‘का हाल बा पटना’ कहकर संबोधित किया और फैंस को फिल्म देखने का निमंत्रण दिया। उनके मंच पर आते ही फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

Pushpa 2 Trailer Release: दमदार डायलॉग्स और एक्शन से भरा ट्रेलर

‘पुष्पा 2’ के 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर में दमदार एक्शन, रोमांचक कहानी, और थ्रिलर का भरपूर तड़का है। अल्लू अर्जुन के नए डायलॉग, “जो मेरे हक का पैसा है… वो चार आना हो या आठ आना, वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार हो… पुष्पा का उसूल, करने का वसूल…” को फैंस ने खूब सराहा। ट्रेलर में पुष्पा और भंवर सिंह के बीच टकराव और खतरनाक दुश्मनी की झलक देखने को मिल रही है।

Pushpa 2 Trailer Release: पुष्पा का इंटरनेशनल ब्रांड बनने का सफर

‘पुष्पा’ केवल ढाई अक्षर का नाम नहीं है, बल्कि अब एक इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है। अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। ट्रेलर में इस बार भी पुष्पा का मशहूर डायलॉग “फूल नहीं, जंगली फूल हूं” और “पुष्पा इंटरनेशनल ब्रांड है” फैंस के बीच उत्साह बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

Pushpa 2 Trailer Release:ट्रेलर की खास झलकियां और दर्शकों की उम्मीदें

इस बार ट्रेलर में साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रीलीला का एक डांस नंबर भी देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा के साथ पुलिस और गैंगस्टर के बीच एक बार फिर चूहे-बिल्ली का खेल शुरू होता दिखेगा। इस बार भी निर्देशक सुकुमार ने फिल्म में भरपूर ड्रामा, एक्शन और भारतीय संस्कृति को शानदार ढंग से पेश किया है।

Pushpa 2 Trailer Release:रिलीज डेट और फिल्म के निर्माताओं की घोषणा

‘पुष्पा 2: द रूल’ 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसे माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रोड्यूस किया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “100 दिन शेष! 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में तैयार हो जाइए एक भव्य बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए।”

 Pushpa 2 Trailer Release:दर्शकों के लिए एक खास संदेश

अल्लू अर्जुन ने कहा कि पटना वासियों का प्यार उन्हें हमेशा याद रहेगा और यह उनका बिहार में पहला अनुभव है जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे। पटना के फैंस के इस जबरदस्त स्वागत ने यह साबित कर दिया कि ‘पुष्पा 2’ का क्रेज केवल साउथ तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे भारत में छा गया है।

अब फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है और कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम करेगी।


Read More: Pollution at Delhi: दिल्ली में प्रदूषण का खतरनाक स्तर, डॉक्टरों ने दी चेतावनी, घर में रहने और मास्क पहनने की सलाह


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here