हापुड़ | A girl big jumped from a 70 feet high bridge : उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक युवती की सुसाइड का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें युवती को 70 फीट ऊंचे पुल से नदी में छलांग लगाते देखा जा सकता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुल से छलांग लगाने के बाद नदी में पानी कम होने और गोताखोरों ने महिला की जान बच गई।
ब्रजघाट के गंगा पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी
A girl big jumped from a 70 feet high bridge : यह घटना उत्तर प्रदेश हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित गंगानगरी की है। जहां ब्रजघाट के गंगा पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी । इस पूरी घटना क्रम को पास में मौजूद गोताखोरों और कुछ स्थानीय लोगों ने देखा। उन्होंने तुरंत युवती को रोकने के लिए आवाज लगाई और सतर्कता बरती। घटना के दौरान नीचे घाट पर गोताखोरों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवती को गंगा में डूबने से बचा लिया।
A girl big jumped from a 70 feet high bridge : सुसाइड का सामने आया वीडियो
सामने आए वीडियो में देखने मिल रहा है कि शुक्रवार पुल पर एक युवती बैठी हुई है। इसके बाद कुछ ही सेकेंड के अंदर वह गंगा में छलांग लगा देती है। इस दौरान गंगा में स्ना कर रहे लोगों ने युवती को कूदते हुए देखा और फिर शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला को डूबते हुए देख गोताखोर तुरंत उसे बचाने के लिए मोटर बोट लेकर पहुंच गए।
गोताखोरों ने युवती को नदी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। इसके बाद युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी।
A girl big jumped from a 70 feet high bridge : पुलिस ने क्या बताया?
मामले को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया कि परिवारवालों से किसी बात को लेकर नाराज होने के चलते 27 साल की युवती ने आत्महत्या की कोशिश की। जानकारी के अनुसार युवती की 16 जनवरी को शादी हैं। उसकी किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई, जिसको लेकर उसने सुसाइड करने की कोशिश की।
घटना को लेकर ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव ने बताया कि युवती ने पुल से छलांग लगाई थी। उसको गोताखोरों ने बचा लिया। महिला के परिजनों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा
(यह खबर ‘भाषा इनुपट्स से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार