भोपाल में ओलावृष्टि और बारिश; अगले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

Bhopal Weather Alert

भोपाल| High Alert for 3 Days at Bhopal Big : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में शुक्रवार रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शनिवार को दोपहर के समय तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन के तापमान में भारी गिरावट आई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य में खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है।

High Alert for 3 Days at Bhopal Big : भोपाल में ओलावृष्टि और बारिश; अगले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट


 भोपाल में बारिश और जनजीवन प्रभावित

High Alert for 3 Days at Bhopal Big : भोपाल के कई हिस्सों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि के बाद भारी बारिश हुई। अचानक हुए इस बदलाव ने जनजीवन को प्रभावित किया है। छुट्टियों के दौरान लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। वहीं, किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि बारिश से मंडियों में रखा अनाज भीग गया।


मौसम विभाग की चेतावनी: इन जिलों में रहेगा अलर्ट

High Alert for 3 Days at Bhopal Big : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, तेज आंधी, और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। कटनी, पचमढ़ी, हरदा, सागर, खजुराहो, पन्ना और जबलपुर जैसे क्षेत्रों में 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इन इलाकों में बिजली गिरने और ओलों की संभावना है।

इसके अलावा, भोपाल, रीवा, मऊगंज, सीहोर, विदिशा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, भिंड, सीधी, सिंगरौली, और शहडोल सहित कई जिलों में मौसम खराब रहेगा। लोगों को सावधानी बरतने और घरों में रहने की सलाह दी गई है।


यह भी पढ़ें:  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा


High Alert for 3 Days at Bhopal Big : तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक खराब मौसम का असर बना रहेगा। बारिश और तेज हवाओं के चलते सर्दी में भी इजाफा होगा। इसके बाद मौसम में धीरे-धीरे सुधार होने की संभावना है।

High Alert for 3 Days at Bhopal Big : विशेषज्ञों ने किसानों और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। बारिश के चलते फसलों और मंडियों में रखे अनाज को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

भोपाल और आसपास के जिलों में मौसम का यह बदला मिजाज जनजीवन पर व्यापक प्रभाव डाल रहा है। अगले तीन दिनों तक खराब मौसम के चलते लोगों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।


Read More: छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई: पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर छापेमारी, भारी संख्या में CRPF की तैनाती


 

(यह खबर ‘भाषा इनुपट्स से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here