यूक्रेन को समंदर के रास्ते घेरने की तैयारी कर रहा है रूस, ब्लैक सी में रूसी नेवी की देखी गई बड़ी मूवमेंट

नई दिल्ली,

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने के लिए प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद 4 मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया में रोमानिया पहुंचे भारतीय छात्रों से मुलाकात की और उन्हें यकीन दिलाया कि भारत सरकार सभी छात्रों को सुरक्षित देश लेकर जाएगी। इसके अलावा वी.के सिंह और हरदीप सिंह पुरी ने भी छात्रों से मुलाकात करके सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया। युद्ध की बात करें तो रूस हमले रोकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने अमेरिका से लड़ाकू विमान भी मांगे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि वह रूस के सामने किसी कीमत पर हथियार नहीं डालेंगे और अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।

कीव में रूसी सेना ने तेज किये हमले

यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी अब रूसी सेना ने हमले तेज कर दिये हैं। रूस की कार्रवाई में 8 लोगों की मौत हो गई है और बम धमाके में एक ब्रिज को भी तबाह कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here