म.प्र. के पैराफेंसिंग खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक, आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने दी बधाई

भोपाल,

भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय पैरा फेंसिंग चैम्पियनशिप (व्हीलचेयर तलबारबाजी) में मध्यप्रदेश के दीपक शर्मा, अरविन्द रजक और संजीव कोटिया ने कांस्य पद जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने खिलाड़ियों से भेंटकर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की है। उन्होंने आगे भी शासन स्तर पर खेल संबंधी सुविधाओं के लिये मदद करने का आश्वासन दिया।

गुना जिले के दीपक शर्मा ने इंडिविजुअल ईपी इवेन्ट में कांस्य पदक जीता। दीपक पूर्व में भी कांस्य पदक अर्जित कर चुके है। साथ ही व्हीलचेयर फेंसिंग वर्ल्डकप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश को गौरवान्वित कर चुके हैं।

ईपी टीम इवेंट में दीपक शर्मा और ग्वालियर से अरविंद रजक एवं संजीव कोटिया ने संयुक्त कांस्य पदक जीता, प्रतियोगिता की तैयारी में मध्यप्रदेश के फेंसिंग कोच भूपेंद्र सिंह चौहान का सराहनीय योगदान रहा। क्षेत्रीय दिव्यांगजन केंद्र भारत सरकार के अधिकारी श्याम सिंह मेवाडा और सहायक संचालक सुनील शर्मा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here