पौने 20 लाख में से 14 लाख को फर्स्ट 3.5 लाख को ही लग सकासेकंड डोज

भोपाल
कोरोना की तीसरी लहर की आहट तेज हो गई है। डब्ल्यूएचओ ने कई देशों में आने की इसकी पुष्टि भी कर दी है। बावजूद इसके देश-प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी कर इससे निपटने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो मप्र में अब तक 2 करोड़ 50 लाख लोगों को ही वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। भोपाल में महज सवा 17 लाख को ही वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं। गौरतलब है कि भोपाल सहित समूचे प्रदेश में ही जुलाई के शुरूआत से ही वैक्सीनेशन की रफ्तार थमती जा रही है और आज भोपाल में महज 4250 डोज ही लगाए जाने हैं। मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह में बमुश्किल से 15 से 20 हजार ही लागों को ही वैक्सीन लगाई गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेंद्र दुबे ने बताया कि आज कोविशील्ड के 4000 फर्स्ट एवं सेकंड डोज एवं कोवैक्सीन के 250 सेकंड डोज आॅनलाइन बुकिंग से लगाए जा रहे हैं। आज फिलहाल आॅनस्पॉट बुकिंग की सुविधा नहीं है।  शहर में पौने 20 लाख लोगों को टीके लगाने का टारगेट है। जबकि 14 लाख को फर्स्ट डोज लगा और साढ़े तीन लाख को सेकंड डोज लगा है।

लोगों के लिए वैक्सीनेशन अलर्ट
जिला टीकाकरण केंद्र ने लोगों ने अपील की है कि वे सेंटरों में बिना स्लॉट बुकिंग के ना जाएं। क्योंकि वैक्सीनेशन आॅनसाइट स्लॉट बुकिंग के बाद ही किया जा रहा है। आॅनस्पॉट स्लॉट बुकिंग से वैक्सीनेशन सिर्फ और सिर्फ टीकाकारण केंद्रों में बचे हुए टीकों का ही किया जाता है वो भी शाम 4 बजे के बाद। इसलिए टीकाकरण  केंदों में अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here