यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट की तैयारी शुरू 

 लखनऊ 
आगामी विधान सभा चुनाव के लिए तैयार की जाने वाली वोटर लिस्टर में युवा, महिला और दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस बारे में मतदाता जागरूकता और चुनाव में उनकी सहभागिता के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की योजना 'स्वीप'   पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता के लिए  कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि आयोग की अपेक्षा है कि ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’  के क्रम में समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है। वर्तमान में मतदाता सूचियों के निरन्तर पुनरीक्षण की कार्यवाही गतिमान है, जिसमें युवा मतदाता (18 से 19 और 19 से 30 आयुवर्ग के मतदाता), महिला मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।  इसके अलावा मतदाता सूची से मृतक, डुप्लीकेट, अन्य राज्यों में चले गये वोटरों के नाम हटाने की कार्यवाही की जानी अपेक्षित है। 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here