जागो जनता जागो 53 % 4 महीने में महंगाई को लेकर अभियान , साइकिल रैली एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन – प्रमोद दुबे

69 वे नो व्हीकल डे के अवसर पर महंगाई को लेकर साइकिल रैली एवं नुक्कड़ नाटक

रायपुर.

69 वे नो व्हीकल डे के अवसर पर महंगाई को लेकर साइकिल रैली एवं नुक्कड़ नाटक। पुरानी बस्ती गोपिया पारा लाखे नगर क्षेत्र में आज नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी , प्रवक्ता बंसी कनोजे तथा पुष्पेंद्र परिहार के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ साइकिल रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को भाजपा के 4 माह में ही 53% खाद्य पदार्थों, सिलेंडर, पेट्रोल डीजल के रेट में बेतहाशा वृद्धि को बताया ।नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बताया कि केंद्र की सरकार मूल्यों में नियंत्रण नहीं कर पा रही है इसका खामियाजा निम्न मध्यमवर्गीय परिवार ,मध्यम वर्गीय, एवं गरीब भुगत रहे हैं।

IMG 20210903 073327

69 वे नो व्हीकल डे के अवसर पर महंगाई को लेकर साइकिल रैली एवं नुक्कड़ नाटक

भाजपा की केंद्र की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 100 दिन में महंगाई कम करने की बात कही थी। शायद हर चीजों को जुमलेबाजी में लेने की भाजपा को आदत पड़ चुकी है, प्रमोद दुबे ने बताया कि इस अभियान को लगातार तब तक जारी रखा जाएगा जब तक महंगाई की दर में कमी नहीं हो जाती। श्री प्रमोद दुबे ने कहा है कि 3 दिन की चिंतन शिविर में सर्वाधिक ज्वलंत मुद्दा महंगाई का ही होना था , जिस पर कोई नेता किसी प्रकार की चिंता ना कर इस बात को प्रमाणित कर दिया कि उन्हें जनता के हाल से कोई लेना देना नहीं,चाहे लोगों की आर्थिक स्थिति कितनों नाजुक हो जाए ,आज की और रैली को श्रीमती सुनीता शर्मा एवं आमोद सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे के अलावा प्रशांत ठेंगड़ी बंसी कन्नौजे जयनारायण जल छतरी, पुष्पेंद्र परिहार लोकेश पटेल राहुल ठाकुर तेजपाल पटेल विष्णु राजपूत मुन्ना मिश्रा नीलमणि सिन्हा चिरंजीव कन्नौजी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।। रैली पंकज गार्डन से शुरू होकर गोपिया पारा महामाया मंदिर ठाकुरपारा सोनार पारा होते हुए लाखे नगर में समापन हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here