UP POLICE : राहुल और प्रियंका ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द को युवा शक्ति की परिवर्तनकारी जीत बताई

UP POLICE
UP POLICE

नई दिल्ली | UP POLICE : उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की सरकार की घोषणा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह “छात्र शक्ति और युवा एकता की परिवर्तनकारी जीत बताये । गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा निरस्त की गई। राहुल गांधी ने कहा की सरकार सच को कितना भी दबाने की कोशिश करे एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है। जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।”


Read More : PNB MUDRA LOAN : पीएनबी दे रहा है कस्टमरों को 50 हजार से 10 लाख तक का ऋण जानें क्या है प्रक्रिया


UP POLICE : उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर छात्रों ने कल उग्र आंदोलन किया था जिसे लेकर योगी सरकार ने संज्ञान में लेते हुए जांच करने का आदेश दिया था लेकिन छात्रों ने पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग रखी थी जिससे सरकार ने सोचा विचार कर पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी है।

UP POLICE : राहुल और प्रियंका ने up पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द को युवा शक्ति की जीत बताये

श्रीमती वाड्रा ने कहा “युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा, उप्र पुलिस UP POLICE भर्ती परीक्षा रद्द हो गई। कल तक सरकार में बैठे लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश में बयानबाजी कर रहे थे। जब युवा शक्ति के सामने इनका झूठ नहीं टिका तो आज परीक्षा रद्द कर दी। उप्र में हर परीक्षा का पेपर लीक होना भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का सबूत तो है ही उससे ज्यादा गंभीर है सरकार का बेपरवाह और भटकाऊ रवैया।”

Read More : Dev Diwali 2023 : काशी के घाट 21 लाख दीयों से जगमग हुये, UP सीएम योगी और विदेशी मेहमान हुए शामिल

UP POLICE : राहुल और प्रियंका ने up पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द को युवा शक्ति की जीत बताये
UP POLICE

UP POLICE : श्रीमती वाड्रा ने कहा कि “पहले माना ही नहीं कि पेपर लीक हुआ। फिर छात्रों और अध्यापकों को धमकाने- डराने की कोशिश की, भ्रम फैलाने वाली बयानबाजी की। नतीजा ये है कि पेपर लीक करने वाले सरगना आजाद घूम रहे हैं। पूरा घटनाक्रम ये दिखाता है कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति नहीं बल्कि अपनी छवि और परीक्षा माफिया को बचाने के प्रति गंभीर है। सरकार जल्द से जल्द नयी तारीख की घोषणा करे और सुनिश्चित करे कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here