PNB MUDRA LOAN : पीएनबी दे रहा है कस्टमर्स को 50 हजार से 10 लाख तक का ऋण जानें क्या है प्रक्रिया

PNB LOAN
PNB LOAN

नई दिल्ली, PNB MUDRA LOAN : : पंजाब नेशनल बैंक कस्टमरों को दे रह है विशेष सुविधाएं देता है। आप कोई नया बिजनेस प्रारंभ करना चाहते है या फिर आप को कोई छोटा व्यवसाय के लिए पैसों की जरुरत है तो PNB आपको 50 हजार से 10 लाख तक की लोन लोन देती है। यह जानकारी पीएनबी के द्वारा दी गई है।


Read More : CG News : राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेश वासियों को माघ पूर्णिमा व संत रविदास जंयती की दी बधाई और शुभकामनाएं


 

PNB : पीएनबी दे रहा है कस्टमरों को 50 हजार से 10 लाख तक का ऋण जानें क्या है प्रक्रिया
PNB Bank से मुद्रा लोन

PNB MUDRA LOAN : उक्त स्कीम Pm मुद्रा स्कीम है। आप इसका कैसे लाभ ले सकते हैं। छोटे कारोबार को शुरू करने या फिर पुराने कारोबार को बढ़ाने के लिए 10 लाख तक का ऋण प्राप्त होगी। केंद्र गोवरमेंट ने Pm मुद्रा लोन के नाम से यह योजना चला रही है। ज्यादा जानकारी के लिए आप PNB के ऑफिशियल लिंक पर देख सकते हैं।

Pm मुद्रा लोन शिशु लोन में आप 50 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं। किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक तय की गई है। इसके बाद तरूण लोन स्कीम के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।


Read More : Jaisalmer Desert Festival : जैसलमेर रेगिस्तान महोत्सव 2024 रंगीन और जीवंत त्यौहार 22 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित


PNB MUDRA LOAN : पीएम मुद्रा स्कीम का लाभ उठाने के लिए बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है। इसके अलावा लोन के लिए कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है। मुद्रा स्कीम में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ा सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत ऋण के लिए आवेदन (शिशु के लिए 50,000 / – तक के ऋण के लिए) अंग्रेजी फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें हिंदी फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें . हिंदी फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here