तुर्की ने आईएस नेता कुरैशी को मार गिराया

Qureshi
Turkey kills IS leader Qureshi

अंकारा,(वार्ता) तुर्की ने सीरिया में एक खुफिया अभियान के दौरान आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेता अबू हुसैन अल-कुरैशी को मार गिराया है।
राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने यह घोषणा की है। सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी ने रविवार को तुर्की के प्रसारक टीआरटी तुर्क पर एक लाइव साक्षात्कार के दौरान श्री एर्दोगन के हवाले से बताया कि राष्ट्रीय खुफिया संगठन (एमआईटी) लंबे समय से आईएस के तथाकथित नेता, कोड-नाम अबू हुसैन अल-कुरैशी का पीछा कर रहा था।
श्री एर्दोगन ने कहा, “यह पहली बार है, जब मैं यहां यह कह रहा हूं। एमआईटी द्वारा शनिवार को चलाए गए एक अभियान में इस व्यक्ति को मार गिराया गया। हम बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे।”

आतंकवादी संगठन ने नवंबर 2022 में अपने पिछले नेता, अबू हसन अल-हाशिमी अल-अल-कुरैशी की मौत की घोषणा की थी और उनकी जगह अबू हुसैन अल-कुरैशी को नियुक्त किया था। तुर्की 2013 में आईएस को आतंकवादी संगठन घोषित करने वाला पहला देश था। उस समय से इस आतंकवादी संगठन ने तुर्की पर कई बार हमला किया, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए। इसके जवाब में, तुर्की ने हमलों को रोकने के लिए देश और विदेश में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।
जांगिड़, यामिनी
वार्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here