US : अमेरिका में गोलीबारी में दो किशोरों की मौत, चार घायल

    us
    Two teenagers killed, four injured in US shooting

    वाशिंगटन, (वार्ता) अमेरिका के मिसिसिपी के बे सेंट लुइस में एक हाउस पार्टी में रविवार को हुई गोलीबारी में दो किशोरों की मौत हो गई और करीब चार अन्य घायल हो गए। बे सेंट लुइस पुलिस विभाग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
    सूत्रों ने बताया कि हमलावर की पहचान कैमरून एवरेस्ट ब्रांड (19) के रूप में की गई है। उसको इस घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने ओल्ड ब्लू मीडो रोड के एक हजार ब्लॉक में रविवार को स्थानीय समयानुसार करीब 12:34 बजे के आसपास संदिग्ध की गोलीबारी का जवाब दिया।

    हैनकॉक काउंटी के कोरोनर जेफ हेयर ने बताया कि मिसिसिपी गल्फ कोस्ट में गोलीबारी में दो किशोरों की मौत हो गई। हालांकि किशोरों की पहचान जाहिर नहीं की गई।

    श्वार्त्ज ने कहा कि ब्रांड को पास के क्रिश्चियन इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बे सेंट लुइस म्युनिसिपल कोर्ट के न्यायाधीश स्टीफन मैगियो ने ब्रांड को जमानत देने से इनकार कर दिया।
    छह किशोरों को गोली लगी और कुछ को हेलीकॉप्टर द्वारा क्षेत्र के अस्पतालों में ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि न्यू ऑरलियन्स के एक अस्पताल में 18 वर्षीय और 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here