Tokyo Paralympics 2020: हाई जंप इवेंट में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर…निशानेबाज अवनि लेखरा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल… पीएम मोदी ने दी बधाई…

दिल्ली

Tokyo Paralympic : टोक्यो पैरालंपिक में भारत को एथलीट प्रवीण कुमार  ने हाई जंप में सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम कर लिया है. हाई जंप में यह भारत का तीसरा मेडल है इससे पहले मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था. भारत अबतक टोक्यो पैरालंपिक में 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज के साथ 11 मेडल अपने नाम कर चुका है.

प्रवीण कुमार ने मेंस हाई जंप T64 में 2.07 की छलांग लगाई और रजत पदक जीतकर एक नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि प्रवीण को फाइनल मैच में पोलैंड के खिलाड़ी जीबीआर जोनाथन Jonathan Edwards Broom से कड़ी टक्कर मिली और दोनों के बीच गोल्ड के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला. प्रवीण  पोलैंड के इस खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दे रहे थे, लेकिन वह जॉनाथन द्वारा लगाई गई 2.10 मीटर की लंबी छलांग की बराबरी नहीं कर सके और उनको सिल्वर से संतोष करना पड़ा.

निशानेबाज अवनि लेखरा

टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारत ने 12वां मेडल जीत लिया है. ये मेडल उसे महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में मिला. भारत के लिए ये मेडल कांस्य पदक के तौर पर निशानेबाज अवनि लेखरा Avani Lekhara ने दिलाया. टोक्यो पैरालिंपिक्स में अवनि के निशाने से भारत को मिला ये दूसरा मेडल है. इससे पहले वो देश को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं. वो पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं.

19 साल की अवनि ने 4 दिन पहले 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. और अब उन्होंने अपने राइफल से देश के लिए कांसा पक्का किया. ये टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारत की झोली में गिरा चौथा ब्रॉन्ज मेडल है. अवनि लेखरा नीलिंग पोजीशन के बाद 149.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर थीं. प्रोन राउंड के बाद वो सीधे छठे नंबर पर फिसल गई थीं. लेकिन फिर स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने कमाल की वापसी की और मुकाबले को तीसरे नंबर पर रहते हुए खत्म किया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here