सोने की बढ़ती कीमतों ने बढ़ाया Gold Loan का कारोबार, 77 % का इजाफा

नई दिल्ली. सोने की बढ़ती कीमतों (Gold Rates) ने लोगों में गोल्ड लोन के ट्रेंड को बढ़ा दिया है. सोने के अगेंस्ट लोन आसानी से अप्रूव हो रहे जिसकी वजह से गोल्ड लोन आवेदनों (Gold Loan Application) और इनकी मंजूरी में तेजी से बढ़त दर्ज की गई है. इसके अलावा कोविड-19 संकट के कारण स्‍थानीय बाजारों में कैश फ्लो कम हुआ है. इससे गोल्‍ड लोन की मांग बढ़ी है.

77 फीसदी बढ़ा गोल्ड लोन

जुलाई 2020 से जुलाई 2021 तक गोल्ड लोन 77.4 फीसदी बढ़कर 27,223 करोड़ रुपये से 62,412 करोड़ रुपये हो गया. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने जून 2021 तक गोल्ड लोन में 338.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. एसबीआई के गोल्ड लोन में छह गुना तेजी आई है. उसका कुल लोन बुक बढ़कर 21,293 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2020-21 में बैंकों ने कुल 60464 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन बांटा, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में बैंकों ने 26192 करोड़ का गोल्ड लोन बांटा था.

जुलाई 2021 को समाप्त 12 महीने की अवधि के दौरान क्रेडिट कार्ड बकाया 9.8 प्रतिशत (10,000 करोड़ रुपये) बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपये हो गया. आरबीआई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, रीटेल सेगमेंट में बकाया ऋण जुलाई 2021 तक 2.88 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 28.58 लाख करोड़ रुपये हो गया. रीटेल सेगमेंट में हाउसिंग लोन पिछले 12 महीनों के दौरान दोहरे अंकों में 11.1 प्रतिशत की वृद्धि आई. केयर रेटिंग्स के मुताबिक, हाउसिंग सेगमेंट में कोई उचित पिक-अप न होने से हाउसिंग लोन सेगमेंट ने महामारी की दूसरी लहर के दौरान एक हिट लिया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्ड लोन करीब दो गुना हो गया है. जुलाई 2021 में बड़े उद्योगों का ऋण 2.9 प्रतिशत बढ़कर 22.75 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसमें एक साल पहले 1.4 प्रतिशत की वृद्धि थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here