अनुराग ठाकुर ने पैरा गेम्स के लिए लोगो, मस्कट और जर्सी की लॉच

अनुराध
अनुराध ठाकुर ने पैरा गेम्स के लिए लोगो, मस्कट और जर्सी की लॉच

नयी दिल्ली 26 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को पैरा खेलों का पहला एडिशन, लोगो, मस्कट और जर्सी लॉच करते हुए कहा कि 11 दिसंबर को खेलो इंडिया का उद्घाटन होगा।

खेल मंत्री ने आज दिल्ली छावनी स्थित मानेकशॉ सेंटर में आयोजित एक समारोह में कहा कि 10 से 17 दिसंबर तक राजधानी दिल्ली के तीन स्टेडियमों, आईजी स्टेडियम, तुगलकाबाद में शूटिंग रेंज और जेएलएन स्टेडियम में पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा वेट लिफ्टिंग सहित सात स्पर्धाओं में पैरा एथलीट सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रतिभाशाली पैरा एथलीटों की पहचान करने में मदद करेगा जिन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और खेल मंत्रालय के पर्याप्त समर्थन से सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश, विदेश में होने वाले पैरा खेलों के आयोजन का खर्च सरकार उठायेगी तथा प्रत्येक खिलाड़ी की छह लाख रूपये का जेब खर्च अगल से दिया जाता है। एथलीट को विकसित करने के लिए तीन लाख रूपये अतिरिक्त दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शब्द नहीं सोच को बदलते हुए विक्लांग को दिव्यांग किया। इसके साथ सुविधाएं भी बदली। उन्होंने कहा कि खेलों इंडिया एक अभियान नहीं, जन भागीदारी से जन आंदोलन बन गया है।

उन्होंने कहा कि खेलों इंडिया के तहत पहले चार वर्षो के लिए तीन हजार करोड़ रूपये दिये गये थे। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षो के लिए हमें 33 सौ करोड़ रूपये मंजूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अब पैरा प्रशिक्षण के लिए 52 करोड़ रूपये खर्च किये है। उन्होंने इस दौरान कई पैरा खिलाड़ियों की उपलब्धियों को जिक्र भी किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here