सीरिया ने की गाजा अस्पताल पर हमले की निंदा

Syria
Syria condemns attack on Gaza hospital

दमिश्क, (वार्ता) सीरियाई विदेश मंत्रालय ने गाजा पट्टी में एक अस्पताल पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे एक बर्बर कृत्य और इजरायल की गहरी दुश्मनी का प्रमाण बताया है। एक बयान में, मंत्रालय ने हमले को आधुनिक इतिहास में सबसे भयावह अत्याचारों में से एक बताया और जवाबदेही की आवश्यकता पर बल देते हुए इस कार्रवाई को हिंसा तथा आक्रामकता में चिंताजनक वृद्धि बताया।

वहीं इस्लामिक जिहाद का कहना है कि यहूदी दुश्मन अपने झूठ के जरिए गाजा में अरब नेशनल हॉस्पिटल पर बमबारी करके किए गए क्रूर नरसंहार के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है वह सारा दोष फ़िलिस्तीन में इस्लामिक जिहाद आंदोलन पर मढ़ रहा है इस हमले की निंदा दुनियाभर में हो रही है

सीरिया ने दिया अमेरिका को दोष

फिलिस्तीन के राष्‍ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने हवाई हमले की निंदा करते हुए इसे ‘नरसंहार’ और ‘मानवीय तबाही’ बताया है। अब्बास अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के साथ पहले से निर्धारित मीटिंग से भी हट गए हैं। बाइडन बुधवार को इस क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं। मिस्र सरकार ने एक बयान जारी कर हमले की ‘कड़े शब्दों में’ निंदा की है। साथ ही उसने अंतराष्‍ट्रीय समुदाय से आगे बढ़ने और आगे के उल्लंघनों को रोकने की अपील की है। सीरिया ने इस हमले के लिए पश्चिमी देशों को जिम्मेदार बताया है। उसने इसे ‘नरसंहार’ करार दिया है जिसके लिए अमेरिका के साथ कुछ और देशों को इसमें शामिल बताया है। उसका कहना है कि इस पूरे ऑपरेशन को फिलिस्तीनियों को मारने के लिए डिजाइन किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here