Loksabha Election 2024: कलेक्टर-एसएसपी निकले सुरक्षा बलों के साथ स्वीप बाइक रैली

Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024

रायपुर|Loksabha Election 2024: आपकी रक्षा करते हैं हम, लोकतंत्र की रक्षा करें आप स्लोगन के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप बाइक रैली निकाली। इस रैली को सिक्योरिटी गार्ड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कुली नम्बर 158 धनीराम साहू ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई

Loksabha Election 2024:जिसमें यातायात, जिला बल और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे। सभी बाइक रैली में हेलमेट पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर से निकले और यह रैली रेलवे स्टेशन में समाप्त हुई। रेलवे स्टेशन में बाइक रैली के समापन के पश्चात कुली नम्बर 158 धनीराम साहू ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस रैली में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।

Loksabha Election 2024: कलेक्टर-एसएसपी निकले सुरक्षा बलों के साथ स्वीप बाइक रैली
कुली नम्बर 158 धनीराम साहू ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई

यह भी पढ़ें: IPC : आइये जानते है ! भारतीय दण्ड संहिता किसे कहते है कौन सी धारा किस अपराध के लिए लगाई जाती है


 

Loksabha Election 2024: रैली छत्तीसगढ़ महतारी चौक से तेलघानी नाका से स्टेशन चौक में समाप्त हुई

Loksabha Election 2024: आज की यह रैली छत्तीसगढ़ महतारी चौक से प्रारंभ हुई और राजभवन चौक, कालीमाता तिराहा, पीडब्ल्यूडी चौक-नेताजी चौक-संतकंवर राम चौक-रिंग रोड के पहले टर्न-टैगोर नगर मार्ग-पुजारी पार्क-सिद्धार्थ चौक-हरदेवलाल मंदिर के पास से आरडीए कॉलोनी चौक-मठपारा मार्ग-दूधाधारी मठ-महाराजबंद तालाब मार्ग-गोपियापारा दंतेश्वरी मंदिर मार्ग-पंकज गार्डन-लाखेनगर चौक-आमापारा-तात्यापारा चौक-राठौर चौक-तेलघानी नाका से स्टेशन चौक में समाप्त हुई।


यह भी पढ़ें: Foreign Diplomatic Team : लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार देखने छत्तीसगढ़ आया विदेशी राजनयिक दल… CM विष्णु देव साय से की मुलाकात


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here