PM मोदी ने गाजा के अस्पताल में हुए हमले में करीब 500 लोगों की मौत पर जताया दुख…हमले में शामिल लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया जाए

Modi
PM Modi expressed grief over the death of nearly 500 people in the attack on Gaza hospital...those involved in the attack should be held responsible.

नयी दिल्ली |  गाजा के अल अहली अस्पताल में मंगलवार रात हुए हमले में करीब 500 लोगों की मौतों पर पीएम मोदी (PM Modi On Gaza Hospital Attack)  ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि लोगों की दुखद क्षति से उनको गहरा सदमा लगा है.उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर चिंता का विषय है और इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए .

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, हमास समूह ने कहा कि मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गए। हमास ने विस्फोट के लिए इजराइल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन इजराइली सेना ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है और विस्फोट असफल रहे एक फलस्तीनी रॉकेट के कारण हुआ .

गाजा के अल अहली अरब अस्पताल पर मंगलवार रात को बड़ा हमला किया गया. इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में मरीज, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता और कई ऐसे परिवार शामिल हैं, जिन्होंने अस्पताल में और उसके आसपास शरण ले रखी थी. इस हमले की जानकारी हमास समर्थित स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई है. हमास ने इस हमले का जिम्मेदार इजरायल को ठहराया है. हमास द्वारा संचालित फिलिस्तीनी क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले अस्पताल परिसर पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 200 लोग मारे गए हैं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here