सरकार को गुमराह कर रहे एसपी : अजय सिंह

अजय
सरकार को गुमराह कर रहे एसपी : अजय सिंह

बीजापुर,नवीन कुमार लाटकर। जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन पर नक्सली गोलीबारी की घटना के लिए युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय को जिम्मेदार ठहराया है। पत्रवार्ता में अजय ने कहा कि एसपी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। कल की घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। अजय ने कहा कि कुछ दिनों पहले एसपी ने उन्हें उनकी जान को नक्सलियों से खतरा ना होने की बात कही थी, जबकि वे नक्सलियों के निशाने पर है।

अजय का आरोप है कि एसपी साजीशन उनकी हत्या करवा सकते हैं, उन पर प्रायोजित नक्सली अटैक हो सकता है अथवा सुरक्षा में बरती जा रही है लापरवाही से उन पर नक्सली हमला हो सकता है।

अजय ने कल की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि एसपी गृह मंत्री को गुमराह कर रहे हैं, घटना पर गृहमंत्री के बयान से जाहिर होता है, इसलिए कल की घटना के लिए जिम्मेदार अफसरों पर जांच उपरांत कार्रवाई हो। चूंकि जो तथ्य सुनने , देखने को मिल रहे हैं, प्रतीत होता है कि एसपी की लापरवाही से कल झीरम जैसी घटना नक्सली दोहरा सकते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here