रायपुर | Raipur South Assembly by-election : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी जीतेन्द्र शर्मा (जीतू) को बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और जनता का समर्थन मिल रहा है।
हमेशा क्षेत्र के विकास और लोगों की सेवा के लिए तत्पर
Raipur South Assembly by-election : जीतेन्द्र शर्मा को उनके जमीनी कार्य, ईमानदारी, और समाज सेवा के कारण क्षेत्र में एक जाना पहचाना चेहरा माना जाता है। उनके समर्थकों का कहना है कि वह हमेशा क्षेत्र के विकास और लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उनका यह समर्पण और सेवा भाव मतदाताओं का भरोसा जीतने में सहायक हो सकता है।
Raipur South Assembly by-election : क्षेत्र के वरिष्ठ जनों और समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन
बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलना जीतेन्द्र शर्मा (जीतू) के चुनाव अभियान के लिए निश्चित ही एक सकारात्मक संकेत है। इससे मतदाताओं का विश्वास उन पर और भी बढ़ सकता है। क्षेत्र के वरिष्ठ जनों और समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन जीतेन्द्र शर्मा के लिए चुनाव परिणामों में मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि इससे उनकी छवि एक भरोसेमंद और जनसेवा में तत्पर उम्मीदवार के रूप में उभरती है।
जीतेन्द्र शर्मा का उद्देश्य क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करना
Raipur South Assembly by-election : जीतेन्द्र जीतू शर्मा आपके बेटे, भाई, और साथी के रूप में रायपुर दक्षिण विधानसभा की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं। आपसे विनम्र निवेदन है कि मतदान केंद्र पर जाकर ईवीएम में 17 नंबर का बटन दबाकर अपना आशीर्वाद और समर्थन दें।
Raipur South Assembly by-election : जीतेन्द्र जीतू शर्मा का संकल्पपत्र में 17 वादे
- दक्षिण विधानसभा में आने बाली उचित मूल्य राशन दुकान महिला समूह का हो स्वयं का घर बैठे रोजगार हो किराना, पिकू फाल की मशीन, फोटो कापी मशीन, स्वयं का घर बैठे रोजगार मिले .
- पढ़ने वाले छात्र छात्रों को अधिक से अधिक छात्रवृत्ति मिले. सभी बुजुर्ग महिला पुरुष स्वतंत्र सेनानी के परिवार शहिदों के परिवार को सभी छत्तीसगढ़ में यात्रा के लिए बस मार्ग पर बसों में छूट किया जायेगा.
- दक्षिण विधानसभा में चिल्हर सब्जी व्यवसाईयों महिला पुरूष को स्थाई रूप से सर्व सुविधायुक्त जगह देखकर पक्की दुकाने.
- पत्रकार बधुओं प्रेस फोटोग्रफर व अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतू व्यवस्था की प्रयास.
- सारे मन्दिरो व अन्य के पुजारियों की व्यवस्था सर्वसुविधायुक्त होनी चाहिए बुजुर्ग महिला पुरूष घर में जाकर स्वास्थय (जांच) सुविधा दी जायेगी
- रायपुर दक्षिण विधानसभा में आने वाले शमशान घाटो में दहा संस्कार हेतू मन लकड़ी 50 छेना निःशुल्क व्यवस्था प्रयास
- रायपुर दक्षिण विधानसभा में गौमाता की गौशाला बढ़िया जगह देखकर खोलना प्रयास,
- रायपुर दक्षिण विधानसभा में सामूहिक शादी विद्यायक निधी से 21 बेटियों की कराने की व्यवस्था की जिम्मेदारी लेना प्रयास .
- बिजली बिल को ठेकेदारों से मुक्त कराना प्रयास,रायपुर दक्षिण विधानसभा में आने वाले वार्ड, गली, मोहल्ले, चौक, चौराहे, महापुरूषों के नाम से जाने जाएंगे किया जायेगा.
- बहार से पढ़ने आने बालों युवा युवतीयों रूकने हेतु व्यवस्था प्रयास,हिन्दी अंग्रेजी संस्कृत पढ़ाई कोचिंग क्लास हेतू निःशुल्क व्यवस्था किया जायेगा
- हर छह महिने में सभी प्रकार की बिमारीयों निःशुल्क शिविर लगाया जायेगा,
- पूरे दक्षिण विधानसभा में कहीं भी ट्राफिक जाम न हो ऐसी व्यवस्था कराने की प्रयास,जीतने के बाद विधायक निधी में नियम अनुसार रहेगी उसे पूरे रायपुर दक्षिण विधानसभा 51 नागरिकों के लिए विकास किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Chhath puja : दीपावली के बाद छठ घाटों को तैयार करने में तेजी
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार