पटना, 1 नवंबर । Bihar Chhath puja : रोशनी के पर्व दीपावली के गुजरते ही बिहार में लोकआस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज हो गई है। पटना के गंगा तट पर छठ घाटों को व्रतियों के लिए तैयार किए जाने के कार्य में तेजी आ गई है। जिला प्रशासन पटना के सभी छठ घाटों को दुरुस्त कराने में जुटा है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा खुद छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं।
छठ घाटों में चल रही तैयारियों का जायजा
Bihar Chhath puja : इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने पटना के दानापुर, पालीगंज और मसौढ़ी के छठ घाटों में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि छठ घाट दुरुस्त करने को लेकर कार्य तेज कर दिया गया है। लगातार छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों की भी तैनाती रहेगी
Bihar Chhath puja : शुक्रवार को नासरीगंज घाट से निरीक्षण शुरू किया गया। निरीक्षण करने का उद्देश्य किसी प्रकार की व्रतियों को परेशानी नहीं रहे और किसी प्रकार की दुर्घटना की उम्मीद नहीं रहे है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा। घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों की भी तैनाती रहेगी।
Bihar Chhath puja : व्रतियों को पूरी सुविधा मिले, इसका ख्याल रखकर तैयारी
सरकार के निर्देशानुसार सभी घाटों पर व्रतियों को पूरी सुविधा मिले, इसका ख्याल रखकर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल से इस बार गंगा नदी का जलस्तर करीब एक मीटर ज्यादा रहने की उम्मीद है। उसी को देखते हुए बैरिकेडिंग का कार्य शुरू किया गया है। वैसे, जलस्तर में अभी और गिरावट आने की संभावना है।
Bihar Chhath puja : छठ के दिन गंगा में नावों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित
उन्होंने कहा कि सभी घाटों के लिए पार्किंग स्थल की तैयारी की जा रही है। छठ के दिन गंगा में नावों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
Bihar Chhath puja : छठ व्रतियों के लिए 60 अस्थायी तालाबों का निर्माण
व्रतियों के अर्घ्य के लिए तालाबों को भी तैयार किया जा रहा है। बताया जाता है कि पटना में छठ व्रतियों के लिए 60 अस्थायी तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्थायी तालाबों की सफाई कराई जा रही है, जहां व्रती अर्घ्य के लिए पहुंचते हैं।