बिहार में सियासी उलटफेर.. हो गया फैसला…. नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे..बीजेपी का डिप्टी सीएम होंगे

बिहार
बिहार में सियासी उलटफेर.. हो गया फैसला.... नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे..बीजेपी का डिप्टी सीएम होंगे

बिहार | बिहार में एक बार फिर से सियायी उलटफेर लगभग तय माना जा रहा है। लंबे समय से नीतीश कुमार के भाजपा के साथ वापस जाने की चर्चा लगभग तय मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो अमित शाह के आवास पर कल हुई बिहार बीजेपी के नेताओं की बैठक मे बीजेपी नेताओं को नीतीश कुमार के साथ आने की बात बताई गयी है। पार्टी का ये फैसला लोकसभा चुनाव को देखते हुए ले रही है।

लंबे समय से नीतीश कुमार के भाजपा के साथ वापस जाने की चर्चा लगभग तय मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो अमित शाह के आवास पर कल हुई बिहार बीजेपी के नेताओं की बैठक मे बीजेपी नेताओं को नीतीश कुमार के साथ आने की बात बताई गयी है। पार्टी का ये फैसला लोकसभा चुनाव को देखते हुए ले रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के केंद्रीय नेताओं और बिहार के नेताओं के बीच नीतीश के मुद्दे पर बीती रात चर्चा हो गई है। माना जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर इस पर फाइनल निर्णय आ गया । भाजपा प्रदेश नेताओं ने जेडीयू के साथ आने के मसले पर कार्यकर्ताओं के रूख का फीडबैक दिया है। बैठक में नीतीश के बीजेपी के साथ आने पर लोकसभा चुनाव में असर पर भी चर्चा हुई है।

Also Read : गणतंत्र दिवस समारोह में बैठक स्थल के पास गाड़ियों से उतर सकते हैं वीआईपी: दिल्ली यातायात पुलिस

नीतीश ही होंगे सीएम

सूत्रों की बात मानें तो भाजपा के साथ जाकर भी सीएम नीतीश कुमार ही बने रहेंगे। वहीं, भाजपा को डिप्टी सीएम का पद मिलेगा। पार्टी के नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीटें जीतने का लक्ष्य रखते हुए ये फैसला किया है। बिहार भाजपा के कुछ नेताओं ने नीतीश के नेतृत्व मे साथ जाने को पार्टी के लिए बेहतर नहीं मान रहे हैं। हालांकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश को सबने मान लिया है।

चिराग से भी हुई बात

अब तक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबाकि, एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान से भी बात की है। जानकारी के मुताबिक, चिराग नीतीश का साथ नहीं चाहते। इस मुद्दे को लेकर चिराग और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात भी हो सकती है। अगले चौबीस घंटे के अंदर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here