कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार

कांग्रेस
कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार

नई दिल्ली, हिन्द मित्र | लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद पार्टी ने शनिवार को यह बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की जगह अविनाश पांडे (Avinash Pande) को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया है.

वहीं कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ से हटाकर उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है. कुमारी सैलजा को हटाकर सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार दिया गया है. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का पार्टी प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया, जबकि रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का प्रभारी महासचिव बनाया गया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी.

बता दें कि अविनाश पांडे कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य हैं. अविनाश पांडे युवा कांग्रेस के नेता भी रहे हैं. जब मनिंदर सिंह बिट्टा अध्यक्ष थे तब उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस में महासचिव का पद संभाला था. इसके साथ ही वह विधान परिषद महाराष्ट्र (उच्च सदन) के भी सदस्य रहे हैं और उन्हें महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास निगम (एमएसएसआईडीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

छत्तीसगढ़ के अलावा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, तेलंगाना के भी प्रभारियों को बदल दिया है.

  • मध्य प्रदेश: रणदीप सिंह सुरजेवाली की जगह पर जितेंद्र सिंह को मिली जिम्मेदारी.
  • झारखंड: कांग्रेस नेता जीए मीर को राज्य कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया और पश्चिम बंगाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
  • केरल: कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी को केरल का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें लक्षद्वीप और तेलंगाना की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी है.
  • कर्नाटक: मध्य प्रदेश पार्टी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को हिंदी पट्टी राज्य से हटाकर कांग्रेस ने कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी है.
  • पंजाब : पंजाब में कांग्रेस ने पी.पी.सी.सी. इंचार्ज हरीश चौधरी को हटा कर दवेंद्र यादव को पंजाब कांग्रेस का इंचार्ज बना दिया है। बता दें कि देवेंद्र यादव दिल्ली के कांग्रेस नेता थे।

राज्यसभा सांसद रह चुके हैं अविनाश पांडे

अविनाश पांडे की कांग्रेस के पुराने नेताओं में गिनती होती है और वह कांग्रेस में रहते हुए कई पदों पर काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं  उन्होंने साल 2008 में उद्योगपति राहुल बजाज के खिलाफ महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव लड़ा, लेकिन वह राज्यसभा के लिए राहुल बजाज से एक वोट से हार गए. फिर साल 2010 में जून के महीने में महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया और उन्होंने निर्विरोध यह चुनाव जीत लिया.

अजय माकन कोषाध्यक्ष बने रहेंगे

वहीं कांग्रेस संगठन में हुए बदलाव में अजय माकन कोषाध्यक्ष बने रहेंगे और मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंहला सयुंक्त कोषाध्यक्ष बनाये गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रियंका गांधी समेत 12 नेताओं को महासचिव-प्रभारी नियुक्त किया है. हालांकि प्रियंका गांधी के पास फिलहाल किसी राज्य की जिम्मेदारी नहीं है. वहीं जयराम रमेश संचार विभाग के प्रभारी बने रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here