PM मोदी के Team 2 का विस्तार सप्ताहान्त तक ! छत्तीसगढ़ से किस का नाम नहीं.

दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो दिन कैबिनेट (Team 2) मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ लंबी बैठकें की हैं। सूत्रों ने बताया कि ये बैठकें बेहद गोपनीय रहीं। रविवार वाली बैठक शाम को करीब पांच बजे शुरू हई और देर रात 11 बजे चक चलती रही। इसी तरह परसों भी शाम पांच बजे से लेकर रात 12 बजे तक बैठक चली थी। कहा जा रहा है कि इसी सप्ताहान्त तक मोदी के Team 2 का विस्तार हो सकता है।

 मोदी Team 2 का विस्तार सप्ताहान्त में हो सकता है। सूत्रों का दावा है कि इस सप्ताह तक मोदी के Team 2 का विस्तार तय है, ज्यादा संभावनाए हैं कि Team 2 का विस्तार 6 से 11 तारीख के बीच हो। इस Team 2 को लेकर ही पीएम मोदी ने ये बैठकें की हैं। इसमें संगठन की भी राय भी ली गई।  इस बैठक में सासंदों के प्रदर्शन भी अलग-अलग चर्चा हुई है। चुनावी राज्यों पर भी चर्चा हुई है। जाति समीकरण पर भी चर्चा हुई है।

Team 2 : टीम 2 ये नाम हो सकतें हैं 

मोदी के टीम 2 में ये नाम हो सकतें हैं  कई ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में काफी पहले से कहा जा रहा है कि उन्हें Team 2 में जगह मिलना तय है।MP से ज्योतिरादित्य सिंधिया, UP से अनुप्रिया पटेल,वरुण गाँधी,असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल, बिहार में जेडीयू, महाराष्ट्र, कर्नाटक को लेकर भी होम वर्क लगभग हो गया है। कल जेपी नड्डा भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। हो सकता है कि उनके दिल्ली पहुंचने के बाद एक और मीटिंग Team 2 मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो। अभी तक  मोदी Team 2  मंत्रिमंडल विस्तार में छत्तीसगढ़ से किस भी नेता का नाम नहीं हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here