आतंकवादी के आत्मघाती हमले में दहला पाकिस्तान….नौ सैनिकों की मौत….टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली

आतंकवादी
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में टीटीपी आतंकवादी के आत्मघाती हमले में नौ सैनिकों की मौत

पेशावर, (भाषा) पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आत्मघाती हमले में नौ सैनिक मारे गए और अन्य पांच घायल हो गए। सेना ने यह जानकारी दी।

सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में बृहस्पतिवार को एक मोटर साइकिल सवार हमलावर ने काफिले को निशाना बनाया।

बयान के मुताबिक, हमलावर ने अपनी बाइक काफिले में शामिल बलों के वाहनों से टकरा दी, जिसमें नौ सैनिकों की मौत हो गई और 20 सैनिक घायल हो गए ।

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, उनकी संवेदनाएं मारे गए व घायलों के परिवारों के साथ हैं ।

आईएसपीआर ने यह भी कहा कि इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और आतंकियों के खात्मे के लिए कार्रवाई की जा रही है ।

प्रतिबंधित टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली है ।

हमले के बाद कानून प्रवर्तक तुरंत धमारे वाली जगह पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. बयान के मुताबिक, हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here