Pakistan : सियासी ड्रामा के बीच पाकअसेंबली के स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया

पाकिस्तान में आज रविवार का दिन बेहद अहम है। पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया और इसे असंवैधानिक घोषित किया।

 नई दिल्ली

पाकिस्तान में आज रविवार का दिन बेहद अहम है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, इमरान खान सरकार को अविश्वास मत को परास्त करने के लिए कम से कम 172 सदस्यों की आवश्यकता होगी। परंतु सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी-पीटीआई के कई असंतुष्ट सांसद खुलकर सामने आए और सरकार के सहयोगियों ने विपक्ष के साथ जाने की सूचना दी। विपक्ष के इस कदम के पीछे विदेशी साजिश का आरोप लगाते हुए इमरान खान ने कहा है कि वे त्याग पत्र देने के बजाय शीघ्र चुनाव कराना पसंद करेंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी-पीटीआई ने शनिवार सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सदन की विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि संसद सदस्य पाकिस्तान की राजसत्ता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले देशों के उकसावे पर काम कर रहे हैं। याचिका के अनुसार उन्होंने विधिवत रूप से चुनी गई संघीय सरकार को हटाने के लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के रूप में षड्यंत्र किया है।

इमरान खान ने इससे पहले अपने संबोधनों में दावा किया था कि उन्हें 3 विकल्प दिए गए थे। इस दौरान उन्हें कहा गया था कि या तो वे पीएम पद से इस्तीफा दे दें, या फिर सदन को भंग कर चुनाव में उतरें या फिर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें। हालांकि पाकिस्तान की सेना का दावा है कि वो राजनीतिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है।

पाक में जबर्दस्त सियासी ड्रामा

डिप्टी स्पीकर ने पाकिस्तानी सदन की कार्यवाही 25 अप्रैल तक स्थगित कर दी है। विदेशी साजिश का आरोप लगाकर सदन को खारिज किया गया।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया और इसे असंवैधानिक घोषित किया।

पाक नेशनल असेंबली की कार्यवाही जारी, इमरान मौजूद नहीं

इस्लामाबाद: अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही चल रही है। प्रधानमंत्री इमरान खान विधानसभा में मौजूद नहीं हैं।

फवाद हुसैन ने इमरान सरकार की ओर से की बहस 

पाकिस्तान की संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। दोपहर 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होना थी। हालांकि अभी तक स्पीकर सदन में नहीं पहुंचे हैं। डिप्टी स्पीकर सदन की अध्यक्ष्ता कर रहे हैं। सबसे पहले इमरान सरकार की ओर से फवाद हुसैन ने बहस की शुरुआत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here