Odisha Train Accident : बड़ा रेल हादसा, तीन ट्रेन टकराईं, 70 यात्रियों की मौत, 350 घायल…रेल्वे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया 

train
Big train accident in Odisha, three trains collided, 70 passengers died, 350 injured

ओडिशा  | ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी के टकराने के चलते हुए हादसे में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 350 लोग घायल हो गये।  जानकारी के मुताबिक  हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। हादसा शाम को करीब सात बजे हुआ।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताया

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने इस हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने रेल मंत्री से बात कर हालात की जानकारी ली है। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया।  ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। 600-700 रेस्क्यू फोर्स के जवान काम कर रहे हैं। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं। हमारी तत्काल चिंता पीड़ितों को बचाने की है। प्रदीप जेना ने बताया कि एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेनों के टक्कर से ये हादसा हुआ है।

हमें नवीनतम जानकारी 11:45 पर मिली है जिसमें करीब 600 घायल यात्रियों को विभिन्न अस्पालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर करीब 80 डॉक्टर मौजूद हैं। हमें अभी मृतकों की सटीक आंकड़ा नहीं मिली है लेकिन जो आंकड़ा मिला है वह 55-60 के बीच है: ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना

 

 

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि यह दुखद घटना है और बचाव कार्य जारी है। रेलवे की टीम खडकपुर और भुवनेश्वर और साथ में NDRF, SDRF और स्थानीय टीम मौके पर तुरंत रवाना हो गई थीं। घायल और मृतकों को तुरंत अस्पताल ले गए हैं। हमने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं जिससे दुर्घटना का कारण का पता लग सके केंद्रीय रेल मंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे .

लोगो के मदद के लिए रेल्वे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here