एसए20 में दिनेश कार्तिक के बाद और भारतीय खिलाड़ियों के भी खेलने की उम्मीद

Now More Indian Players Are
Now More Indian Players Are

नई दिल्ली, 11 दिसंबर। Now More Indian Players Are :  दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने कहा कि दिनेश कार्तिक का एसए20 टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में खेलना इस बात की शुरुआत हो सकती है कि भविष्य में और भी भारतीय खिलाड़ी इस छह टीमों वाली लीग में हिस्सा लें।

एसए20 में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

Now More Indian Players Are : दिनेश कार्तिक ने इस साल आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह एसए20 में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। वह 9 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले तीसरे सीजन में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा होंगे। जैक कैलिस एसए20 के ब्रांड एंबेसडर हैं।

दिग्गज ऑलराउंडर ने आईएएनएस के साथ एक वर्चुअल बातचीत

Now More Indian Players Are : दिग्गज ऑलराउंडर ने आईएएनएस के साथ एक वर्चुअल बातचीत में कहा, “यह बहुत शानदार है कि भारत के बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में आ रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों को आमतौर पर दुनियाभर की लीग में खेलने की इजाजत नहीं मिलती थी। उम्मीद है, यह शुरुआत है।

लोग भारतीय क्रिकेटरों को खेलते देखना बहुत पसंद

Now More Indian Players Are : आगे और भी भारतीय खिलाड़ी यहां खेलेंगे।” कैलिस ने आगे कहा, “लोग भारतीय क्रिकेटरों को खेलते देखना बहुत पसंद करते हैं, खासकर आईपीएल में। दिनेश कार्तिक को लाइव खेलते देखना फैंस के लिए रोमांचक होगा।” कैलिस पहले दो सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच रहे। उनका मानना है कि तीसरा सीजन फैंस के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय होगा।

Now More Indian Players Are : अच्छे विदेशी खिलाड़ी देखने को मिलेंगे

उन्होंने कहा, “हर सीजन में कोशिश की गई है कि बेहतर विदेशी खिलाड़ी लाए जाएं। पहले सीजन में यह थोड़ा मुश्किल था क्योंकि लीग के लिए सही समय तय करना कठिन था। लेकिन अब यह शेड्यूल में है और विदेशी खिलाड़ी इसके लिए अपनी तारीखें पहले से तय कर सकते हैं। इस बार हमें और भी अच्छे विदेशी खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।

Now More Indian Players Are : सनराइजर्स ईस्टर्न केप अपनी जीत की हैट्रिक

” कैलिस ने यह भी कहा कि एसए20 सिर्फ क्रिकेट का मजा लेने के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का मौका है। जिसमें क्रिकेट का स्तर भी बहुत ऊंचा है। इस बार सनराइजर्स ईस्टर्न केप अपनी जीत की हैट्रिक के लिए मैदान में उतरेगी। टीम अपने घरेलू मैदान सेंट जॉर्ज पार्क में एमआई केप टाउन के खिलाफ अभियान शुरू करेगी।

Now More Indian Players Are : योजना और कोचिंग स्टाफ बहुत अच्छे

कैलिस ने टीम के बारे में कहा, “जब आप एक बार खिताब जीत लेते हैं, तो सभी टीमें आपको हराने की कोशिश करती हैं। उन्होंने दूसरी बार खिताब बचाया, जो बहुत बड़ी बात थी। तीसरी बार यह और मुश्किल होगा क्योंकि अब सभी उनके पीछे हैं। लेकिन उनकी योजना और कोचिंग स्टाफ बहुत अच्छे हैं। मुझे लगता है कि उनकी टीम इसे फिर से जीत सकती है।”


यह भी पढ़ें: गांव तो गांव, उसके आसपास चारों ओर दस दस कोस तक

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here