कबीरधाम | Minor Girl Raping : कबीरधाम जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर, बहला फुसलाकर भगाकर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाया। पुलिस ने ग्राम खोर्दा थाना बिलासपुर के खान मछली फार्म से नाबालिक को संदेही अजीत के कब्जे से बरामद किया ।
मामला कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र
Minor Girl Raping : मामला कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि नाबालिक के पिता ने दिनांक 27 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं । रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 102/24 धारा 137(2) भा. न्या. स. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
अपहरण होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम तैयार की गई
Minor Girl Raping : नाबालिग लड़की कही चले जाना/अपहरण होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अति.पु. अधि. विकास कुमार (भापुसे), अति.पु.अधि. पुष्पेंद्र बघेल और पु.अनु.अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार की गई ।
Read More: Crime Big News : हनीट्रैप मामले में फरार महिला आरोपी गिरफ्तार, गिरोह की सरगना समेत कई फरार
उक्त टीम द्वारा नाबालिग लड़की की जांच के दौरान लड़की के पता साजी हेतु लगातार आसपास और संभावित ठिकानों में पतासाजी कर संदेहियो से लगातार पूछताछ करती रही।
Minor Girl Raping : नाबालिक को संदेही अपहृता के कब्जे से बरामद किया गया
जांच के दौरान साइबर सेल के सहयोग से अपहृता को ग्राम खोर्दा थाना बिलासपुर के खान मछली फार्म से नाबालिक को संदेही अजीत के कब्जे से बरामद किया गया। पूछताछ में नाबालिक ने महिला पुलिस अधिकारी बताया कि अजीत ध्रुवे पिता विशाल ध्रुवे ग्राम सारपानी निवासी द्वारा दिनांक धटना को पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर, बहला फुसलाकर भगाकर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाया है ।
Minor Girl Raping : आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया
मामले में धारा 87, 64(2) भा.न्या.स. एवं 06 पोक्सो एक्ट जोड़ी गई बाद नाबालिक को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया, आरोपी अजीत ध्रुवे पिता विशाल ध्रुवे उम्र 22 साल ग्राम सारपानी थाना कुकदूर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया ,आरोपी को न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Minor Girl Raping : उक्त कार्यवाही में निरीक्षक व्यासनरायण चुरेंद्र, सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद चंद्रवंशी, आर. 506 विनोद चतुर्वेदी और साइबर सेल का विशेष योगदान रहा l
Read More: Paris 2024 Olympics Shooting : भारत के स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3P में जीता कांस्य पदक
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार