India’s historic victory : नागपुर टेस्ट में कंगारू फेल,भारत की ऐतिहासिक जीत….जडेजा के जलवे से टीम इंडिया की जीत….ICC ने जडेजा के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन 

Nagpur test
Kangaroo failed in Nagpur Test, India's historic victory.

नागपुर (वार्ता) India’s historic victory :  स्पिन गेंदबाजों की मददगार वीसीए स्टेडियम की पिच पर रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत भारत ने दुनिया की नम्बर एक टेस्ट टीम आस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पारी और 132 रनों से हरा कर ऐतिहासिक जीत अर्जित की।

विदर्भ क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम की पिच पर टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने ठोस बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये 400 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पहली पारी में 223 रन से पिछड़ने वाली आस्ट्रेलिया पर दवाब बरकरार रखते हुये अश्विन (37 रन पर पांच विकेट) और रविन्द्र जडेजा (34 रन पर दो विकेट) ने मेहमान बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ दी जबकि मोहम्मद शमी (13 रन पर दो विकेट) और अक्षर पटेल (छह रन पर एक विकेट) ने रही सही कसर पूरी करते हुये कंगारूओं के खिलाफ भारत को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिला दी।

Read More  :  PM Modi : पीएम मोदी12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर साल भर चलने वाले समारोह का करेंगे उद्घाटन

भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले सात फरवरी 1981 को आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न की पिच पर अपनी दूसरी पारी में महज 83 रन बनाये थे। गुंडप्पा विश्वनाथ के शानदार शतक की बदौलत भारत यह मैच 59 रन से जीता था जबकि तीन नवंबर 2004 को मुबंई में वानखेडे स्टेडियम पर कंगारू टीम भारत के खिलाफ 93 रन पर ढेर हो गयी थी और नजदीकी मुकाबले में भारत को 13 रन से जीत मिली थी।

ICC ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन 

यह घटना गुरुवार, 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर के दौरान हुई, जब जडेजा को अपनी उंगली पर क्रीम लगाते हुए देखा गया। वीडियो फुटेज में बाएं हाथ के स्पिनर ने मोहम्मद सिराज की हथेली से कुछ लिया और इसे अपने बाएं हाथ की उंगली पर लगा लिया। ICC ने माना की यह खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन है इसके बाद जडेजा पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा दिया गया। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस घटना को लेकर कहा कि वह अपने हाथों पर क्रिम लगा रहे थे। लेकिन इसके लिए उन्होंने फील्ड अंपायर से परमिशन नहीं लिया था।

जडेजा के जलवे से टीम इंडिया की जीत

टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को रविंद्र जडेजा के कमाल से हरा दिया। पांच महिनों के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले जडेजा ने इस मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। जडेजा ने इस में पहले गेंद और बाद में बल्ले से कमाल किया। मैच की पहली पारी में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिया। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

शानदार गेंदबाजी के बाद जडेजा ने अपने लय को जारी रखते हुए बल्ले से भी कमाल प्रदर्शन किया। भारत की पारी को संभालते हुए उन्होंने 185 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 70 रन बनाए। उन्होंने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी दो विकेट लिया। किसी ने सोचा नहीं होगा कि जडेजा टीम इंडिया में इस प्रकार वापसी करेंगे। जडेजा के लिए यह मैच किसी ड्रीम कमबैक से कम नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here