IPL 2022 CSK vs SRH : धोनी बतौर कप्तान आईपीएल में वापसी से जीत की पटरी पर लाने की जिम्मेदारी

मुंबई 

आईपीएल 2022 के 46वें मैच में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच से महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। सीजन शुरू होने से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था। अब आठ में से छह हार के बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी है और धोनी वापस से कप्तान बनाए गए हैं। अब उन पर टीम को वापस से जीत की पटरी पर लाने की जिम्मेदारी होगी। रफ्तार के नए सौदागर उमरान मलिक पर सभी की निगाह होंगी। गत चैंपियन चेन्नई की टीम अभी तक आठ मैचों में से छह हार चुकी है। एक और हार प्लेऑफ के लिए उसकी मुश्किलें बढ़ा सकती है।

हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, लेकिन अभिषेक शर्मा और ऐडन मार्कराम ने जिम्मेदारी निभाई और वे इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।

चेन्नई को एकजुट प्रयास की जरूरत

सीएसके को खुद को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए एकजुट प्रयास की जरूरत है। उनकी  बल्लेबाजी इकाई के सामने हैदराबाद की गेंदबाजी की मजबूत चुनौती होगी। सीएसके की समस्याएं पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 11 रन से हारने के साथ बढ़ गईं।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर/मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा, ड्वेन प्रिटोरियस।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जे सुचित/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन/सीन एबॉट, टी नटराजन, उमरान मलिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here