IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से हराया, टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी जीत

IND vs ENG
IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से हराया, टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी जीत

नई दिल्ली | इंग्लैंड जिस रणनीति के तहत भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आया था उसकी कोई भी झलक राजकोट टेस्ट मैच में नजर नहीं आई। टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ना तो बल्लेबाजी अच्छी रही और ना ही उनके गेंदबाज असरदार दिखे और नतीजा यह रहा कि उसे इस मैच में 434 रन से हार मिली। भारत ने इस टेस्ट मैच को जीतकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। रन के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत रही।

also read : जायसवाल के दोहरे शतक से भारत ने 396 रन बनाये

तीसरे टेस्ट मैच में भारत को यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के शतक और इसके बाद गेंदबाजों की धाकड़ प्रदर्शन के दम पर जीत मिली। भारत ने इस टेस्ट में इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 557 रन का टारगेट दिया, लेकिन इस बड़े लक्ष्य के सामने मेहमान टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई और दूसरी पारी में यह टीम 122 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे मैच में बड़ी हार मिली। रन के लिहाज से यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here