मतगणना हेतु सुपरवाईजर, सहायक अधिकारी-कर्मचारियों का अंतिम प्रशिक्षण सम्पन्न

मतगणना
मतगणना हेतु सुपरवाईजर, सहायक अधिकारी-कर्मचारियों का अंतिम प्रशिक्षण सम्पन्न

बीजापुर 02 दिसंबर |  विधानसभा निर्वाचन 2023 अर्न्तगत जिले के एकमात्र विधानसभा बीजापुर क्रमांक 89 के मतगणना की प्रक्रिया 03 दिसम्बर को सांस्कृतिक भवन मिनी स्टैडियम में की जाएगी। इस हेतु अंतिम प्रशिक्षण जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रिर्टनिंग अधिकारी श्री पवन कुमार प्रेमी, मास्टर ट्रेनर सीके रंहगडाले एवं एसडीएम उत्तम सिंह पंचारी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के दौरान की जाने वाली प्रक्रियाओं को सरलतापूर्वक बताया गया। सभी प्रकार के शंकाओ का समाधान किया गया। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, सर्वप्रथम ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना के पश्चात ईवीएम के मतों की गणना होगी।

Read More : मतदाता शिक्षा और जागरूकता के सर्वोत्तम अभियान को नेशनल मीडिया अवार्ड-2023 मिलेगा

मतगणना केन्द्र में मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समय पर प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना दलों को पूरी सर्तकता एवं सजगता के साथ मतगणना कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक राऊंड के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईटीपीबीएस डाकमत पत्र, ईव्हीएम एवं वीवीपैट की मतगणना के संबंध में आवश्यक नियमों एवं निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक नियमों एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम एवं और निर्वाचन सामग्री को सील करना परिणामों की घोषणा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

संवाददाता
नवीन कुमार लाटकर (हिन्द मित्र)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here