COVID-19 Updates: देश में कोरोना की रफ्तार तेज, बीते 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले, 146 लोगों की हुई मौत

Corona
Corona Update : छत्तीसगढ़ में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 79 हजार 723 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 146 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। भारत में अभी 7 लाख 23 हजार 619 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 13.29 प्रतिशत पहुंच गई है। साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों का आंकड़ा भी 4 हजार पार कर गया है। 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 4 हजार 33 नए मरीजों की पुष्टि हई है।

दिल्ली में भी कोरोना के मामले 20 हजार का आंकड़ा पार गए हैं। दिल्ली पुलिस के 300 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर चिन्मोय बिस्वाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। महाराष्ट्र में 114 पुलिसकर्मी और 18 वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें 13 डीसीपी, 4 एडिशनल सीपी, और एक जॉइंट सीपी शामिल हैं। बीते 48 घंटे में कोरोना से 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले सामने आए, 10,179 रिकवरी हुई और कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) 23.53 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अभी 60,733 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 15,49,730 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, दिल्ली में अबतक कुल 14,63,837 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़ों की बात करें तो अबतक कुल 25,160 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड के 1,618 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 60,733 है, जिनमें से 35,714 गृह पृथकवास में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here